For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab Police : पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मध्य प्रदेश से लाई गई 41 क्विंटल पोस्त बरामद

06:55 PM Jul 15, 2024 IST
punjab police   पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई  मध्य प्रदेश से लाई गई 41 क्विंटल पोस्त बरामद

Punjab Police : पंजाब के बठिंडा काउंटर इंटेलिजेंस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक कंटेनर में लाई जा रही 41 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है। इसे मोगा ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने रास्ते में ही पकड़ लिया।

Highlights
. Punjab Police की बड़ी कार्रवाई
. मध्य प्रदेश से लाई गई 41 क्विंटल पोस्त बरामद

Punjab Police की बड़ी कार्रवाई

पंजाब के बठिंडा काउंटर इंटेलिजेंस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक कंटेनर में लाई जा रही 41 क्विंटल डोडा पोस्त बरामद किया है। इसे मोगा ले जाया जा रहा था, जिसे पुलिस ने रास्ते में ही पकड़ लिया। मिली जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना के आधार पर काउंटर इंटेलिजेंस ने बठिंडा के रिंग रोड पर कंटेनर से पोस्त बरामद किया है। काउंटर इंटेलिजेंस ने कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मध्य प्रदेश से लाई गई 41 क्विंटल पोस्त बरामद | Punjab police took a big action, 41 quintals of poppy brought from Madhya Pradesh recovered

मध्य प्रदेश से लाई गई 41 क्विंटल पोस्त बरामद

पंजाब के डीजीपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "ड्रग्स के खिलाफ युद्ध में बड़ी जीत! काउंटर इंटेलिजेंस, बठिंडा ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है और मध्य प्रदेश से तस्करी कर लाई गई भारी मात्रा में 4100 किलोग्राम (210 बैग) पोस्त जब्त किया है।"पोस्ट में आगे लिखा गया, "हमारी टीम फॉरवर्ड और बैकवर्ड दोनों लिंकेज का पालन करते हुए पूरे नेटवर्क को उजागर करने का प्रयास कर रही है। हम पंजाब को नशा-मुक्त राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

Punjab Ludhiana Khanna 4 drug smugglers caught 2 From UP Police Action Update | खन्ना में पकड़े गए 4 नशा तस्कर: 3 किलो अफीम समेत 1 लाख रुपए बरामद, मिलिट्री ग्राउंड के पास से गिरफ्तारी - Khanna News | Dainik Bhaskar

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×