For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब पुलिस का 'ओपीएस सील-VIII' अभियान : 27 गिरफ्तारियां, बड़ी मात्रा में शराब और अफीम बरामद

09:53 AM Sep 10, 2024 IST
पंजाब पुलिस का  ओपीएस सील viii  अभियान   27 गिरफ्तारियां  बड़ी मात्रा में शराब और अफीम बरामद

पंजाब पुलिस का 'ओपीएस सील-VIII' अभियान : पंजाब पुलिस ने सोमवार को मादक पदार्थों और शराब की तस्करी पर नज़र रखने के लिए एक विशेष अभियान 'ओपीएस सील-VIII' चलाया। इस अभियान का उद्देश्य राज्य की सीमाओं पर निगरानी रखना और हरियाणा तथा जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गैंगस्टरों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नज़र रखना था।

Highlight : 

  • पंजाब पुलिस ने 'ओपीएस सील-VIII' अभियान
  • अभियान के तहत 4245 वाहनों की जांच, 293 चालान
  • ड़ी मात्रा में वैध व अवैध शराब बरामद
Advertisement

पंजाब पुलिस ने 'ओपीएस सील-VIII' अभियान

Advertisement

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलाए गए इस अभियान में सीमावर्ती जिलों में वाहनों की गहन जांच की गई। विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा कि सीमावर्ती जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों (एसएसपी) को अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए थे, ताकि नाकाबंदी प्रभावी हो सके।

Punjab Police Launched Special Operation Against Drugs In Many Districts - Amar Ujala Hindi News Live - Punjab News:नशे के खिलाफ पंजाब पुलिस का विशेष अभियान, पांच जिलों में 98 को दबोचा

10 जिलों के 92 प्रवेश और निकास बिंदुओं पर 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

अर्पित शुक्ला ने बताया कि 10 जिलों के 92 प्रवेश और निकास बिंदुओं पर 1000 से अधिक पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए नाके लगाए गए। इन जिलों में पठानकोट, मुक्तसर साहिब, फाजिल्का, रोपड़, एसएएस नगर, पटियाला, संगरूर, मानसा, होशियारपुर और बठिंडा शामिल हैं। अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की गहन तलाशी ली, साथ ही वाहन मोबाइल ऐप के माध्यम से उनके पंजीकरण नंबरों की भी जांच की।

Punjab Police Recruitment 2021: पंजाब पुलिस में बंपर भर्ती, जानें वेतन और आवेदन के बारे में - Punjab Police Recruitment 2021 Sarkari Naukri 2021 634 posts in IT legal forensics and finance

4245 वाहनों की जांच, 293 का चालान

पुलिस ने 4245 वाहनों की जांच की, जिनमें से 293 का चालान किया गया और 16 वाहनों को जब्त किया गया। अभियान के तहत 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 26 प्राथमिकी दर्ज की गईं। इसके अलावा, पुलिस ने 401 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।विज्ञप्ति में बताया गया कि इस अभियान के दौरान पुलिस ने 1.1 किलोग्राम अफीम, 29 किलोग्राम पोस्त की भूसी, 42 किलोग्राम नशीला पाउडर, 1070 नशीले कैप्सूल/टैबलेट और बड़ी मात्रा में वैध और अवैध शराब बरामद की।

ट्रैफिक चालान (E-Challan): दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस चालान, भुगतान, स्थिति, पूछताछ, ऑनलाइन, ई परिवहन चालान, दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस चालान- Traffic Challan Delhi ...

पुलिस ने अभियान के दौरान आम जनता को कम से कम असुविधा का सामना करना पड़े, इसके लिए प्रयास किए और वाहनों की जांच करते समय हर व्यक्ति से दोस्ताना और विनम्र तरीके से पेश आने का निर्देश दिया। 'ओपीएस सील-VIII' के तहत किए गए इस विशेष अभियान से मादक पदार्थों और शराब की तस्करी के खिलाफ राज्य की सीमा पर सतर्कता बढ़ाने और अपराधियों की गतिविधियों को नियंत्रित करने में मदद मिली है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Author Image

Saumya Singh

View all posts

Advertisement
×