Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब को तकनीकी सहायता की पेशकश

NULL

04:29 AM May 10, 2017 IST | Desk Team

NULL

चंडीगढ़:  इंग्लैंड ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार द्वारा नशों पर काबू पाने के लिए शुरू किए अभियान में पंजाब को तकनीकी सहायता देने की पेशकश करने के साथ-साथ उत्तरीय भारतीय राज्य में व्यापारिक सरगर्मियों को बढ़ावा देने के लिए बड़ी दिलचस्पी दिखाई है। इस मुद्दे पर विचार विमर्श आज पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और इंग्लैंड के भारत में डिप्टी हाई कमीशनर एंड्रीयो आयर के बीच हुई एक बैठक दौरान किया गया। मुख्यमंत्री को मिलने आए इंग्लैंड के डिप्टी हाई कमिश्नर ने राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए कैप्टन को इंग्लैंड आकर उद्योगपतियों को मिलने का निमंत्रण दिया। ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर ने पुलिस फोर्स के आधुनिकीकरण और प्रशिक्षण देने के साथ साथ साईबर क्राइम से निपटने के लिए पंजाब को सहायता देने की भी पेशकश की। दोनों पक्ष कानून व्यवस्था, ओद्यौगिक विकास, कृषि, डेयरी फार्मिंग आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए भी सहमत हुए।

बैठक के बाद एक प्रवक्ता ने बताया कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने शहरी प्रंबधन, सिविल सेवाएं, बड़े शहरों में ट्रांसपोटेशन व अन्य क्षेत्रों में भी मिलकर कार्य करने का सुझाव दिया। ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर ने कहा कि उनकी सरकार व्यापार में सहयोग के मामले में पंजाब के साथ अपने कार्य को बढ़ाना चाहती है जिसके लिए दोनेां पक्ष अनेकों महत्वपूर्ण क्षेत्रो की पहचान कर सकते है राज्य में लाल फीताशाही को खत्म करने और व्यापार को सरल बनाने की प्रक्रिया तेज करने संबधी अपनी सरकार के कार्य का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आपसी सहयोग के क्षेत्रों की पहचान करने के लिए ब्रिटिश के अधिकारियों के साथ बैठक का प्रंबध करने के लिए कहा। नशों की समस्या से आंखे मुद लेने का पिछली सरकार के शासन का जिक्र करते हुए कैप्टन ने कहा कि उनकी सरकार ने नशों के बहाव को रोकने के लिए महत्वपूर्ण प्राप्ति की है।

– उमा शर्मा

Advertisement
Advertisement
Next Article