Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फर्जी ट्रैवेल एजेंटों के खिलाफ पंजाब पुलिस प्रशासन का बडा अभियान - नामी कबूतरबाज आएं पुलिस के शिकंजे मे

NULL

04:05 PM May 26, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : विदेश जाने की ललक के बीच लुधियाना पुलिस द्वारा आज अलग-अलग ट्रैवल एजेंसियों पर अचानक छापेमारी करके आपतिजनक दस्तावेज बरामद किए गए। इन एजेंसियों के प्रबंधकों और सैकड़ों लोगों के करोड़ों रूपयों की ठगी मारने के आरोप है।

विदेश भेजने के नाम पर ठगी मारने वाले एजेंटों के खिलाफ लुधियाना पुलिस एवं प्रशासन की ओर से संयुक्त टीमों का गठन करके आज पूरे शहर में ट्रैवेल एजेंटों के आफिस में औचक छापामारी की। जिसके लिए पूर्वी व पश्चमी एरिया से संबंधित एसीपी व एसडीएम की अगुवाई वाली टीमों का गठन किया गया। जिन्होंने संबंधित पुलिस फोर्स के साथ मिलकर 9 ट्रैवेल एजेंटों के दफतरों में रेड करके दस्तावेजों व लाइसेंस की जांच की तथा अवैध तौर पर विदेश भेजने के लिए ट्रैवेल एजेंट, वीजा कंसल्टैंसी व वर्क का काम करने रहे फर्जी ट्रैवेल एजेंटों के 4 दफतरों की जांच के बाद दो महिलाओं सहित 9 लोगों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में केस दर्ज किए गए है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए एडीसीपी सुदिंर लांबा ने बताया कि आरोपियों में बलैसिंग कंसल्टैंसी समराला चौक लुधियाना के नितिश घई, सोनू सूद, प्रीती मैडम व चौधरी मैडिकल, एटूजैड टूर एंड ट्रैवेल्ज चंडीगढ रोड के आशु थापर, जीजीआई ग्रुप गिल चौक साइकिल मार्केट के तजिंदर सिंह व 99 वीजा एंड ब्राइट सल्यूशन कंसल्टैंसी मधोक कांप्लेक्स घुमार मंडी लुधियाना के रविंदर वर्मा, नितिश घई व जसमीन कौर के खिलाफ केस दर्ज किये गए है। इसके अलावा टीम ने सीएस कंसल्टंैसी सूर्या कांप्लेक्स , कैन प्लस एवं बैटर टू एड ट्रैवल, एसएस ट्रैवल ढोलेवाल चौक पर भी चैकिंग की जिनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। यूरोपियन कंसल्टँैंसी सूर्या कांप्लेक्स व रोड जोन कंसल्टैंसी के आफिस रेड के दौरान बंद पाए गए। जीजीआई व 99 वीजा के दफतरों के बाहर वीजा लगाने के लिए आए करीब दो दर्जन से अधिक व्यक्ति भी मिले।

इससे पहले छापामारी में ए डी सी पी, एसडीएम और भारी तादाद में पुलिस फोर्स शहरों के कंसल्टेंसी दफतरों में दबिश दी और उनके कागजात चेक किए। आपको बता दें कुछ दिन पहले ही सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विदेश भेजने के नाम पर ठगी मारने वालों के खिलाफ सखत कार्रवाई के निर्देश दिए थे जिसके बाद आज लुधियाना में यह अभियान छेडा गया। पुलिस के मुताबिक शाम तक जो गलत पाए गए उन पर मामले भी दर्ज किए जाएंगे। एडीसीपी सुरेन्द्र लांबा के अनुसार डीसी प्रदीप अग्रवाल व सीपी डा. सुखचैन सिंह के निर्देशों पर शिकायतों के आधार पर ट्रेवल एजेंटों पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें ट्रेवल एजेंटों को चैक किया जाएग एसडीएम अमरजीत सिंह बैंस ने बताया कि हमने अभी तक एटूजेड व ब्लैसिंग पर रेड की है तथा कुछ दस्तावेज व पासपोर्ट मिले है। जिनकी जांच की जा रही है।

रेड के दौरान संदिगध प्रतिष्ठानों को सील भी किया जा रहा है। दोषियों पर सखत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने खुलासा किया कि पुलिस के पास ट्रेवल एजेंटों द्वारा ठगी की शिकायतें मिल रही थीं। इसके तहत उनकी टीम अलग-अलग ट्रेवल एजेंटों पर कार्रवाई कर रही है और आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस को शिकायत मिली थी कि ये लोग अमेरिका और कनाडा में नौकरी के नाम पर लोगों से लाखों रुपये ऐंठते हैं। अब तक ये करोड़ों रुपये ठग चुके हैं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर पुलिस ने आज कार्रवाई की और भारी मात्रा में पासपोर्ट जब्त किए। बताया जाता है कि ये लोग 25 हजार से लेकर लाखों रुपये लेते थे।

– रीना अरोड़ा

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article