पंजाब पुलिस ने करीब 200 किलो हेरोइन के साथ अफगान नागरिक समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार
पंजाब के अमृतसर जिले के सुलतानविंड गांव के एक घर से करीब 2000 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 200 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर अफगानिस्तान के एक नागरिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
06:20 PM Jan 31, 2020 IST | Shera Rajput
पंजाब के अमृतसर जिले के सुलतानविंड गांव के एक घर से करीब 2000 करोड़ रुपये मूल्य की लगभग 200 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर अफगानिस्तान के एक नागरिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।
विशेष कार्य बल के प्रमुख हरप्रीत सिंह सिद्धू ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात आकाश एवेन्यू स्थित घर में छापेमारी की गयी और वहां से हेरोइन की खेप तथा अन्य मादक द्रव्य बरामद किये गए।
सिद्धू ने बताया कि बरामद किये गये नशीले पदार्थ में 194 किलोग्राम से अधिक हेरोइन, 38 किलोग्राम डेक्स्ट्रोमीथॉर्फन, 25 किलोग्राम कैफीन पाउडर बरामद किए, जिन्हें संभवत: अन्य रासायनिक विधि से हेरोइन में मिश्रित किया जाने वाला था। इसके अलावा छह ड्रम रसायनिक यौगिक भी मिला है जिसका वजन 207 किलोग्राम है ।
सिद्धू ने बताया कि घर में एक अवैध प्रयोगशाली स्थापित की गयी थी जहां इन मादक द्रव्यों को तैयार करने, मिलाने और काटे जाने का काम चलरहा था।
उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान के एक नागरिक समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि अफगान नागरिक एक हफ्ते पहले ही भारत आया था।
जिन पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें सुखविंदर सिंह, मेजर सिंह तथा तमन्ना गुप्ता शामिल है । मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस ने मादक पदार्थों के एक बड़े रैकेट का भांडाफोड़ किया है ।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि जो लोग इसमें शामिल थे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा ।
अमरिंदर ने आरोप लगाया कि जिस घर से पुलिस ने नशीले पदार्थों की यह खेप पकड़ी है उसका स्वामित्व अनवर मसीह के पास है, जो अधीनस्थ सेवा बोर्ड का सदस्य था जिसे पूववर्ती शिअद भाजपा सरकार ने नियुक्त किया था ।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि आरोपी पिछले एक महीने से इस घर का इस्तेमाल कर रहे थे ।
बरामद हेरोइन के इस खेप की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है जिसे अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते तस्करी कर भारत लाया गया था।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अफगानिस्तान के नागरिक की पहचान अरमान बशरमाल के रूप में की गयी है।
Advertisement
Advertisement

Join Channel