पंजाब पुलिस ने 3 वाहनों से 9 करोड़ 66 लाख की हवाला राशि के साथ जालंधर के पादरी समेत 6 लोगों को किया गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने लोकसभा चुनावों से पहले एक सख्त कार्यवाही करते हुए हवाला के एक बड़े रैकेट का भांडा फोड़ किया है। इस कार्यवाही में जालंधर के
लुधियाना- खन्ना : पंजाब पुलिस ने लोकसभा चुनावों से पहले एक सख्त कार्यवाही करते हुए हवाला के एक बड़े रैकेट का भांडा फोड़ किया है। इस कार्यवाही में जालंधर के पादरी ऐंथनी समेत 6 लोगों को 9 करोड़ 66 लाख 61 हजार 700 रूपए की बरामदी के साथ दबोचा गया है।
आरोपितों में एक दंपती भी शामिल है। लुधियाना के नजदीक खन्ना पुलिस ने चुनाव आयुक्त के आदेशों के मुताबिक चैकिंग अभियान जारी रखे था कि अचानक वाहन चैकिंग के दौरान उपरोक्त आरोपी नकद राशि के साथ दबोचे गए। नकद राशि के संबंध में कोई उचित जवाब ना मिलने पर फिलहाल पुलिस ने इस मामले को आगे बढ़ाते हुए जांच के लिए इंफोरसमेंट डायरेक्टोरेट और आयकर विभाग को सूचित कर दिया है।
खालिस्तानी आतंकी अमरीक सिंह 3 दिन के पुलिस रिमांड पर
खन्ना के एसएसपी ध्रुव दाहिया ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के सीलिंग प्वाइंट और नाकों पर चेकिंग की जा रही है। इसी क ड़ी में डीएसपी आइ हंसराज, दोराहा एसएचओ करनैल सिंह की अगुवाई में नेशनल हाइवे दोराहा पर मैकडॉनल्ड के पास नाका लगा चेकिंग की जा रही थी।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लुधियाना की तरफ से आ रही एक फोर्ड इको स्पोर्ट कार (पीबी10जीबी-0269), एक इनोवा (पीबी02बीएन-3938) और एक मारुति ब्रेज़ा (पीबी06एक्यू-8020) को रोका।
दाहिया के अनुसार गाडिय़ों में छह लोग सवार थे। गाड़ी की तलाशी के दौरान उक्त रािश जोकि भारतीय करंसी के रूप में थी, बरामद हुई। एसएसपी ने यह भी बताया कि आयकर विभाग के एसएसपी विमल मदान, वरिंदर कुमार और ईडी जालन्धर के सहायक डायरेक्टर दीपक राजपूत को बुलाकर मामला उनके हवाले करने की कार्रवाई चल रही है।
– सुनीलराय कामरेड