टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सड़क हादसे में पंजाब पुलिस के जवान की हुई मौत

बीती रात हुए एक सडक़ हादसे के दौरान पंजाब पुलिस के एक जवान की मौत होने की खबर है। जबकि एक गंभीर घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक

07:10 PM Jan 15, 2019 IST | Desk Team

बीती रात हुए एक सडक़ हादसे के दौरान पंजाब पुलिस के एक जवान की मौत होने की खबर है। जबकि एक गंभीर घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक

लुधियाना-जैतो : बीती रात हुए एक सडक़ हादसे के दौरान पंजाब पुलिस के एक जवान की मौत होने की खबर है। जबकि एक गंभीर घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय अमनदीप सिंह सुपुुत्र गुरांदित्ता सिंह निवासी गांव कहिरवाली जोकि पुलिस स्टेशन सदर कोटकपूरा में बतौरे सिपाही तैनात था, जब बीती रात डयूटी निभाने उपरांत मोटर साइकिल से घर वापिस जा रहा था तो रास्ते में रोमाना अलबेला सिंह गांव के नजदीक लाइटों को पार करते वक्त मोटर साइकिल का स्टैंड लगे होने के कारण मोटर साइकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गया।

Advertisement

थाना जैतो के एएसआई सुखङ्क्षवदर सिंह ने बताया कि थाना सदर कोटकपूरा में तैनात सिपाही अमनदीप सिंह अपनी ड्यूटी खत्म करके रविवार शाम करीब 7 बजे अपने मोटरसाइकिल नंबर पीबी 04 यू 9425 पर अपने गांव करीरवाली को आ रहा था। कोटकपूरा-जैतो रोड पर स्थित गांव रोमाना अलबेल सिंह वाला के नजदीक अचानक आगे से लाइटें पडऩे से मोटरसाइकिल का स्टैंड लगा होने के कारण सिपाही अमनदीप सिंह से मोटरसाइकिल बेकाबू हो गया और वह सडक़ पर एक व्यक्ति को टक्कर मारते हुए सडक़ पर गिर गया।

श्री मुक्तसर साहिब : मोदी को पुन: प्रधानमंत्री बनाना हमारे सामने बड़ी चुनौती – बादल

इसके चलते उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। सूचना मिलने पर सहारा क्लब के सदस्यों ने उसे सिविल अस्पताल कोटकपूरा से प्राथमिक सहायता देने उपरांत फरीदकोट के गुरू गोबिन्द सिंह मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया जहां डाक्टरों ने उस मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को गुरु गोबिन्द सिंह मेडिकल कालेज अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया है। घायल हुए दूसरे नौजवान की पहचान भदौड़ निवासी हरङ्क्षपदर सिंह के रूप में हुई जोकि अपनी बहन को लोहड़ी देने आया था। उक्त नौजवान की टांग टूट गई है।

मृतक सिपाही के चाचा बलवंत सिंह करीरवाली ने बताया है कि मार्च 2019 के पहले हफ्ते सिपाही अमनदीप सिंह का विवाह रखा हुआ था। परिवार में खुशियों का माहौल था परंतु अचानक घटे इस दुखदायी हादसे के कारण गांव में शोक का लहर दौड़ गई है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article