Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब : 42 डिग्री तपिश के बीच तारकोल की कंकरीटयुक्त शाहकोट की सडक़ों पर उतरे सियासी नेता

NULL

02:43 PM May 27, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना- शाहकोट : जालंधर के शाहकोट विधानसभा के लिए 28 मई को होने जा रहे उपचुनाव के लिए सियासी पार्टियों का मनलुभावन प्रचार आज शाम 6 बजते ही खत्म हो गया। र्निधारित समय अवधि के पश्चात कोई भी सियासी पार्टी या प्रत्याशी अपने समर्थन में प्रचार नहीं कर सकता। सियासी प्रबंधकों, पार्टी कार्यकर्ताओं और जुलूस अधिकारी जो इस चुनाव हलके के वोटर नहीं है, उन्हें अब शाहकोट विधानसभा इलाके में मौजूद रहने की आज्ञा नहीं।

आज प्रचार के आखिरी दिन पंजाब के मुख्यमंत्री केप्टन अमरेंद्र सिंह ने पार्टी प्रत्याशी हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया के प्रचार को शीर्ष स्थान पर अपने समर्थकों और पार्टी नेताओं के साथ चुनाव प्रचार भारी तपिश के बीच प्रचंड शीर्ष पर ले गए। सूबे की तीनों प्रमुख सियासी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में बड़े-बड़े रोड़ शो निकाले।

शिरोमणि अकाली दल द्वारा अपने उम्मीदवार नायब सिंह कोहाड़ के समर्थन में पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में रोड़ शो हुआ तो कांग्रेस द्वारा अपने उम्मदवार लाडी शेरोवालिया के हक में रोड़ शो करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह स्वयं आगे आएं। जबकि आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशी रत्न सिंह कक्कड़ के हक में रोड़ शो करते दिखे। परंतु आम आदमी पार्टी दोनों दिगज पार्टियों की हवा के आगे नही टिक सकें।

कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने हलका शाहकोट में आज एक बड़ा एयर कंडीशन हाईटेक बस के जरिए रोड़ शो निकाला। कैप्टन ने इस रोड़ शो की शुरूआत लोहिया खास से की। इस अवसर पर पंजाब के कई केबिनेट मंत्री सूबे के अलग-अलग सांसद और विधायकों समेत कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। कांग्रेस की हवा पूरी तरह चलती दिखी। मुख्यमंत्री के काफिले ने चुनाव प्रचार को बल दिया। कैप्टन ने दावा किया कि शाहकोट के लोग कांग्रेसी आगु हरदेव लाडी को भारी मतों से जिताएंगे, जिसके साथ इलाके का विकास तेज होगा।

इस रोड़ शो में विशेष बात देखने को मिली कि रोड़ शो के दौरान अकसर महलों में खाना खाने वाले राजा अमरेंद्र सिंह चुनाव प्रचार के दौरान अपने कांग्रेसी नेताओं के साथ दोपहर का खाना गाड़ी में खाते दिखे। जबकि सियासी नेताओं के साथ आने वाले पार्टी कार्यकर्ता 42 डिग्री तापमान के दौरान सडक़ों पर ही खड़े होकर या तंबू और पेड़ों के छांव में रूखी-सूखी अचार और सब्जी के साथ खाना खाते दिखे।

इसी प्रकार पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने अकाली-भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार नायब सिंह कोहाड़ के समर्थन में एक रोड़ शो निकाला। यह रोड़ शो मलसिहा के इलाके में हजारों की गिनती के गाडिय़ों के काफिले से शुरू हुआ, जिसमें अकाली-भाजपा के वरिष्ठ लीडरशिप ने शमूलियत की। शिअद प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने लोगों से बातचीत करते हुए अकाली प्रत्याशी कोहाड़ा की जीत पर दावा किया।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article