W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब: पॉपुलर गायक बब्बू मान से मानसा में पूछताछ हो रही, मारने की मिली थी धमकी, जानें पूरा मामला

बब्बू मान पंजाबी म्यूजिक की दुनिया में बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं. उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी काफी काम किया है. वहीं इससे पहले इसी साल 9 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से भून दिया गया था

05:07 PM Dec 07, 2022 IST | Desk Team

बब्बू मान पंजाबी म्यूजिक की दुनिया में बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं. उन्होंने बॉलीवुड के लिए भी काफी काम किया है. वहीं इससे पहले इसी साल 9 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से भून दिया गया था

पंजाब  पॉपुलर गायक बब्बू मान से मानसा में पूछताछ हो रही  मारने की मिली थी धमकी  जानें पूरा मामला
पंजाबी पॉपुलर गायक बब्बू मान से मानसा में पुलिस पूछताछ कर रही है। आपकों बता दें कि पंजाबी गायक मान को पुलिस ने कुछ दिन पहले समन भेजा था जिसके चलते पुलिस ने उन्हें जांच में सहयोग होने के लिए कहा था। दरअसल, सिद्धू मसूेवाला की हत्या को लेकर बब्बू मान से बड़े पैमाने पर पूछताछ की जा रही है। यह पूछताछ पंजाब के मानसा के सीआईए ऑफिस में एसआईटी मेंबर के द्वारा हो रही है। 
बब्बू मान पर हमले की हो रही थी साजिश 
मिली जानकारी के मताबिक इससे पहले नवंबर में बब्बू मान को जान से मारने की धमकी मिली थी। मान को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थ।. वहीं इस जानकारी के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और उस समय खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बंबीहा गैंग के सदस्य बब्बू मान पर हमले की साजिश रच रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने उनके घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी थी और बब्बू मान पंजाबी म्यूजिक की दुनिया में बहुत बड़े आर्टिस्ट हैं।
मूसेवाला कत्ल केस: मानसा के CIA स्टाफ पहुंचे पंजाबी गायक बब्बू मान और  मनकीरत औलख, SIT कर रही पूछताछ - Dainik Savera
गोल्डी बराड़ गैंग ने मसूेवाला को गोलियों से दिय़ा था भून
 आपकों बता दें कि बॉलीवुड के लिए भी काफी काम किया है। वहीं इससे पहले इसी साल 9 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को गोलियों से भून दिया गया था। दरअसल  सिद्धू को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग ने मिलकर मारा था. इस खबर ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया था औऱ पंजाब प्रशासन पर एक बड़ा प्रश्न लगा दिया था।  
सिद्धू मूसेवाला केस में पुलिस कर रही है बारीकी से जांच
आपकों बता दें कि पंजाबी फेमस गायक सिद्धू मूसेवाला के कत्ल के मामले में पंजाब पुलिस बारीकी से छानबीन कर रही है। इसी संबंध मानसा के एसएसपी नानक सिंह ने पंजाबी गायक बब्बू मान , दिलप्रीत ढिल्लों, मनकीरत ओळख और विक्की मिड्डूखेड़ा के भाई अजय पाल मिड्डूखेड़ा को पूर्ण रूप से समन भेजा था। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×