Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब : लुधियाना की अदालत में पेश हुई राखी सांवत

NULL

01:23 PM Aug 24, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना,: लंबे समय की उठापटक व ओह-पोह की उधेड-बुन के बाद आखिरकार बालीवुड अभिनेत्री राखी सावंत को लुधियाना की अदालत में पेश होना ही पडा। राखी द्वारा वाल्मीकी भाईचारे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां किए जाने के मामले में एक स्थानीय वकील ने उसकी धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में केस दायर कर रखा है तथा बार बार तलब किये जाने व गिरफतारी वारंट जारी होने के बावजूद अभिनेत्री अदालत में पेश नहीं हो रही थी, हालांकि पहले एक बार वह काले बुर्के में पेश हुई तो अगले दिन फिर पेश होने के आदेशों के बावजूद नहीं आई, जिस पर अदालत ने उसके गिरफतारी वारंट तक जारी कर दिये थे। आज अदालत में दोपहर 3 बजे के करीब जैसे ही राखी सावंत माननीय न्यायधीश विश्वगुप्ता की अदालत में पेश होने को पहुंची तो वहां बडी संखया में लोगों की भीड़ और मीडिया को देखकर उसके होश फाखता हो गए तथा अंदर जाने के लिए हुई धक्का मुक्की से खुद को बचाने के लिए राखी ने अदालत में प्रवेश करते हुए जोर से चीखें मारी। जिससे वहां सभी उपस्थित लेाग हक्के-बक्के रह गए। हालांकि राखी के साथ अदालत में पेशी होने के दौरान उनके निजी सुरक्षा गार्ड भी साथ थे।

अदालत ने कार्यवाही करते हुए राखी को आरोपों का नोटिस भी थमा दिया और मामले की अगली सुनवाई 19 सितंबर रखते हुए शिकायतकर्ता को अपनी गवाहियां अदालत में पेश करने का आदेश दिया। वहीं अदालत ने राखी सावंत की पूर्व में जमानत देने वाले जमानती को भी दो हजार रूपये जुर्माना किया है। अदालत में हरे रंग के सूट में राखी सावंत ने अपने वकील के माध्यम से पेश होकर अपनी जमानत की अर्जी दी। जिस पर अदालत ने राखी को एक लाख रूपये के लोकल जमानती पर उसकी जमानत मंजूर कर ली। राखी की जमानत लुधियाना के एक हरचंद सिंह नामक व्यक्ति ने दी। वहीं भारी भीड के चलते राखी का दूसरा जमानती अदालत के भीतर ही नहीं पहुंच सका।

वहीं बताया जाता है कि राखी सावंत का पहले कार्यक्रम दोपहर से पूर्व ही अदालत में पेश होकर अपनी हाजिरी लगवाना था लेकिन जब उसे अदालत के बाहर मीडिया कर्मियों व लोगों के जुटने की सूचना मिली तो उसने पेशी को लेकर विलंब कर दिया और बाद दोपहर करीब सवा तीन बजे पेश हुई। राखी सावंत अदालत में करीब आधा घंटा मौजूद रही। वहीं अदालत ने राखी सावंत की जमानत देने वाले हरचंद सिंह से यह तक पूछा कि वो राखी की जमानत क्यों दे रहा है? और क्या वो राखी को जानता है? जिस पर हरचंद ने कहा कि वो राखी को जानता है। राखी के पेश होने के दौरान अदालत के बाहर व भीतर बडी संखया में वकील मौजूद थे, जिस पर अदालत ने तमाम मीडिया की एंट्री अदालत में बैन कर दी। और नायब कोर्ट के माध्यम से उन्हें अदालत में आने से रोक दिया। हालांकि राखी के साथ उसके निजी सुरक्षा गार्ड भी थे, जिन्होंने पूरे बल के साथ मीडिया व भीड को हटाते हुए राखी को अदालत के अंदर पहुंचाने में मदद की। इस दौरान पुलिस ने अदालत का दरवाजा अंदर से बंद करके एडवोकेट्स व अन्य की एंट्र्री भी रोक दी।

उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अदालत में ही राखी सावंत पहले भी मीडिया से बचने की खातिर बुर्का पहनकर पेश हो चुकी है लेकिन लोकल शयोरीटी न देने व अदालत में पेश न होने के चलते अदालत ने उसकी जमानत को रद करके उसके गिरफतारी वारंट जारी किये थे। जिस पर राखी ने लुधियाना की सैशन कोर्ट की शरण लेते हुए अपनी अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। जिस पर अदालत ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका मंजूर करते हुए उसे निचली अदालत में पेश होने के आदेश दिये थे लेकिन अमेरिका में चल रही एक शूटिंग में व्यस्त होने के चलते राखी अदालत में पेश नहीं हो पाई। जिस पर अदालत ने 5 सितंबर के लिए राखी के गिरफतारी वारंट जारी कर दिये थे। बाद में राखी ने पुन: सेशन कोर्ट में अपनी अग्रिम जमानत याचिका की अवधि बढाने की अर्जी लगाई थी। जिस पर अदालत ने उसे राहत देते हुए उसे 25 अगस्त तक अदालत में पेश होने के आदेश दिये थे। जिस पर राखी सावंत आज अदालत में पेश हुई।

– सुनीलाराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article