Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब : इतिहास की पाठय पुस्तक विवाद के पीछे RSS व BJP की गहरी साजिश - मान

NULL

02:52 PM May 06, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान और पंजाब के पूर्व सांसद सिमरजीत सिंह मान ने 11वीं व 12वीं कलास के बच्चों के सिलेबस में सिख कौम के एतिहास को बिगाडऩे के लिए सीधें तौर पर बादल व कांग्रेस दोनों को ही जिम्मेवार ठहराया है। मान ने आज यहां पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारो से बातचीत करते हुए यह भी आरोप लगाया कि इस पैदा हुए विवाद के पीछे आर एस एस व भाजपा की एक गहरी साजिश है।

स. सिमरजीत सिंह मान ने यह भी स्पष्ट किया कि आगामी 1 जून को फरीदकोट के बरगाड़ी में सिख पंथक नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक विशेष बैठक बरगाड़ी में करवाई जा रही है। इस विशाल सिख कनवेंशन का मुख्य मकसद बरगाड़ी कलां में हुई श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी से लेकर अब तक पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में हुई पावन ग्रंथों की बेअदबी की घटनाओं पर विचार-विमर्श किया जाएंगा।

उन्होंने कहा कि बेअदबी की घटनाएं बादल सरकार के वक्त शुरू हुई थी और अब मौजूदा कैप्टन सरकार के होते भी नहीं रूकी। इसके लिए दोनों ही सरकारें जिम्मेदार है। सिमरजीत सिंह मान ने यह भी कहा कि पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग के 11वी और 12वी की पाठय पुस्तकों के विषयक्रम में इतिहास के साथ छेड़छाड़ और इतिहासिक घटनाओं को गलत ढंग से दर्शाया जा रहा है जो एक सोची-समझी साजिश अधीन किया गया है। जिस कारण सिख बच्चों को उनके सही सिद्धांतों से तोडऩे के बराबर है। जिसको सिख कौम कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगी।

एक सवाल के जवाब में मान ने कहा कि बादल सरकार के समय कृष्ण कुमार शिक्षा अभियान के डायरैक्टर थें, तों उस समय ज्ञान सरोवर नामक पुस्तक के कारण विवादों में रहे,अब इसी अधिकारी को पंजाब की कैप्टन सरकार ने शिक्षा सचिव पंजाब की जिम्मेवारी सौंपी है। एक बार फिर से इस अधिकारी की वजह से 11वीं व 12वीं के सिलेबस में सिख कौम के एतिहास को लेकर विवाद पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि इस मामलें में कृष्ण कुमार के अलावा इस मामले में जो भी अधिकारी शामिल है,उनके खिलाफ बनती कानूनी कारवाई को अमल में लाते हुए मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने कहा कि समूची सिख कौम व सिख धार्मिक संस्थाओं को इस मामले में जागरूक रहने की जरूरत है।

मान ने पत्रकारों के सवालो के जवाब देते हुए बताया कि 1 जून को बरगाड़ी और मौड़ मंडी बम बलास्ट की घटना के संबंध में अकाली दल अमृतसर समेत पंथक संगठनो की तरफ से विशाल कन्वैंशन की जा रही है। शाहकोट के उप चुनाव के बारे में मान ने स्पष्ट किया कि बहुजन मुक्ति र्मोचा के साथ मिलकर चुनाव लडऩे जा रहे है। इस संबंध में उम्मीदवार का ऐलान 6 मई को जांलधर में किया जाएगा। इस अवसर पर जिला जत्थेदार जसवंत सिंह चीमा, गुरसेवक सिंह जवारके, मास्टर करनैल सिंह,मनजीत सिंह सियालकोटी, हरजिंदर सिंह, प्रितपाल सिंह, बेअंत सिंह दाखा, दिलबाग सिंह, बख्सीश सिंह, केवल सिंह, नवदीप सिंह, मोहन सिंह, गुरजंट सिंह, मास्टर करनैल सिंह आदि उपस्थित थें।

– सुनीलराय कामरेड

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Next Article