For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab: अमृतसर के मंदिर पर हमला करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार

अमृतसर के ठाकुरद्वारा सनातन धर्म मंदिर में शुक्रवार-शनिवार की रात हुए बम धमाके…

01:14 AM Mar 21, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

अमृतसर के ठाकुरद्वारा सनातन धर्म मंदिर में शुक्रवार-शनिवार की रात हुए बम धमाके…

punjab  अमृतसर के मंदिर पर हमला करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार

पंजाब के अमृतसर के ठाकुरद्वारा सनातन धर्म मंदिर में शुक्रवार-शनिवार की रात हुए बम धमाके के मामले में गुरुवार को कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने मंदिर पर हमला करने वाले दूसरे आरोपी विशाल उर्फ चुई को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पहले पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी और फरार होने में सफल हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसकी पहचान और ठिकाने का पता लगाते हुए उसे छेहरटा स्थित खंडवाला क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब पुलिस को राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह से समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य को सुरक्षित बनाने के लिए पंजाब पुलिस अपनी पूरी कोशिश कर रही है और अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। गिरफ्तार आरोपी विशाल उर्फ चुई के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के बाद मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि इस हमले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। उल्लेखनीय है कि अमृतसर जिले में स्थित मंदिर पर रात 12:30 बजे हमला किया गया था, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।

मंदिर पर अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से किया था हमला

खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात युवकों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। यह पूरी घटना मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के समय मंदिर में पुजारी सो रहे थे। गनीमत रही कि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने घटना का जायजा लेने के बाद मीडिया से कहा था कि इस हमले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है। भोले-भाले नौजवानों को गुमराह कर इस तरह के हमलों के लिए उकसाया जा रहा है। हम जल्द ही आरोपियों को पकड़ लेंगे और शहर का माहौल खराब नहीं होने देंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×