W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab: बटाला से जग्गू भगवानपुरिया गैंग का शूटर गिरफ्तार, 2 पिस्तौल और तीन मैगजीन बरामद

02:40 AM Nov 13, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
punjab  बटाला से जग्गू भगवानपुरिया गैंग का शूटर गिरफ्तार  2 पिस्तौल और तीन मैगजीन बरामद
Punjab (Source: Social Media)
Advertisement

Punjab: पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स यानी एजीटीएफ ने बटाला पुलिस के साथ मिलकर एक बड़ा अभियान चलाया और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सक्रिय सदस्य गुरलव सिंह उर्फ लव रंधावा को गिरफ्तार कर लिया। गुरलव बटाला का ही रहने वाला है। उसके पास से दो अत्याधुनिक पिस्तौल, तीन मैगजीन और सोलह जिंदा कारतूस बरामद किए गए। यह कार्रवाई दोनों पुलिस टीमों के संयुक्त प्रयास से हुई है। पंजाब पुलिस ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर इस कार्रवाई की जानकारी दी है।

Punjab: कई धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में कई अहम बातें सामने आई हैं। गुरलव सिंह विदेश में बैठे अपने हैंडलर अमृत दलम के इशारे पर काम कर रहा था। अमृत दलम उसे निर्देश देता था और उसी के कहने पर वह आपराधिक गतिविधियों में शामिल होता था। पुलिस को पता चला है कि गुरलव का पुराना आपराधिक इतिहास है। उस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। इनमें आर्म्स एक्ट के उल्लंघन, चोरी और सेंधमारी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तुरंत कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। बटाला के पुलिस थाना सिविल लाइंस में आर्म्स एक्ट के तहत उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

Punjab (Source: Social Media)
Punjab (Source: Social Media)

अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई

अब पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है ताकि गैंग के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके। जांच अभी जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही और खुलासे होंगे। पंजाब पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि वह पूरे राज्य में सक्रिय गैंगस्टर नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। एजीटीएफ जैसी विशेष टीमों का गठन इसी मकसद से किया गया था, ताकि अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके और उन्हें जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सके। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियानों से न केवल अपराध कम होंगे बल्कि आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा भी बढ़ेगा।

Jaggu Bhagwanpuria (Source: Social Media)
Jaggu Bhagwanpuria (Source: Social Media)

ALSO READ: PM Modi Haryana Visit: 25 नवंबर को पीएम मोदी का हरियाणा दौरा, सीएम सैनी ने तैयारियों का लिया जायजा

Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×