W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4.7 किलोग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

12:44 AM Oct 01, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
पंजाब में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई  4 7 किलोग्राम हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
Advertisement

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। खुफिया जानकारी पर काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) पटियाला ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 4.7 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने मंगलवार को दी। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पंजाब के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान बटाला के दालम गांव निवासी वंश कुमार के रूप में हुई है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी वंश कुमार दुबई में रहने वाले अमृतपाल सिंह से घनिष्ठ रूप से जुड़ा है, जो जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया का सहयोगी है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे और पीछे के संबंधों को स्थापित करने के लिए आगे की जांच जारी है ताकि पूरी सांठगांठ का पर्दाफाश किया जा सके।

भारी मात्रा में हेरोइन बरामद

सीआई पटियाला डॉ. सिमरत कौर ने ऑपरेशन का विवरण साझा करते हुए कहा कि एक विश्वसनीय सूचना के आधार पर संदिग्ध वंश कुमार ने तरनतारन से हेरोइन की खेप ली है और उसे जालंधर स्थित एक संस्था को देने जा रहा है, सीआई पटियाला की पुलिस टीमों ने उसे रोका और उसके कब्जे से हेरोइन की खेप बरामद की। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने गिरफ्तार आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है।

आरोपी पर तीन आपराधिक मामले दर्ज

उन्होंने कहा कि जांच से पता चला कि गिरफ्तार आरोपी वंश अमृतपाल के निर्देशों पर काम कर रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी पर पहले से ही तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आईपीसी की धारा 302 के तहत मामले शामिल हैं। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि इनमें से एक मामले में स्थानीय अदालत ने आरोपी अमृतपाल को भगोड़ा भी घोषित किया है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×