W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब : टेंकर और कार के मध्य हुई भयानक टक्कर, 5 दोस्तों की एक साथ हुई मौत

पंजाब के बठिंडा जिले में स्थित कस्बा मौड़-राजपुरा रोड़ पर गांव रामनगर के नजदीक आज एक टेंकर और कार के मध्य जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार 5 व्यक्तियों की मौत हुई है।

11:11 PM Jul 09, 2020 IST | Shera Rajput

पंजाब के बठिंडा जिले में स्थित कस्बा मौड़-राजपुरा रोड़ पर गांव रामनगर के नजदीक आज एक टेंकर और कार के मध्य जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार 5 व्यक्तियों की मौत हुई है।

पंजाब   टेंकर और कार के मध्य हुई भयानक टक्कर  5 दोस्तों की एक साथ हुई मौत
लुधियाना-बठिण्डा : पंजाब के बठिंडा जिले में स्थित कस्बा मौड़-राजपुरा रोड़ पर गांव रामनगर के नजदीक आज एक टेंकर और कार के मध्य जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में कार में सवार 5 व्यक्तियों की मौत हुई है। मृतक तलवंडी साबो के नजदीकी गांव जज़ल के रहने वाले थे। मृतक की पहचान हरमनदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, अरमात सिंह निवासी गांव जजल, मनप्रीत सिंह निवासी गांव मलकााणा व धलैशवर सिंह निवासी गांव जोगा  के तौर पर हुई,
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह चकमाचूर हो गई और कार में से मृतकों की लाशें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाली जा सकी।  जानकारी के मुताबिक यह हादसा लगभग दोपहर 2 बजे के करीब हुआ।  राहगीरों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी।  जबकि एक युवक संदीप सिंह गंभीर रूप से घायल होने का भी पता चला है। घायल युवक को बठिंडा के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। 
यह भी पता चला है कि मृतक युवक बठिंडा से शापिंग कर वापस रामपुरा जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना मौड़ पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, जबकि कैंटर चालक फरार हो गया।
सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×