टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब : श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी की कोशिश नाकाम, रोकने वाला गंभीर जख्मी

पंजाब के खेमकरण के नजदीक गांव मनांवां के इतिहासिक गुरूद्वारे भाई लखियां जी में आज सुबह-सवेरे एक शख्स द्वारा तेजाब फेंककर श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी

02:38 PM Aug 28, 2018 IST | Desk Team

पंजाब के खेमकरण के नजदीक गांव मनांवां के इतिहासिक गुरूद्वारे भाई लखियां जी में आज सुबह-सवेरे एक शख्स द्वारा तेजाब फेंककर श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी

लुधियाना-खेमकरण : पंजाब के सीमावर्ती जिले खेमकरण के नजदीक गांव मनांवां के इतिहासिक गुरूद्वारे भाई लखियां जी में आज सुबह-सवेरे एक शख्स द्वारा तेजाब फेंककर श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी करने की कोशिश नाकाम हो गई। मोके पर मौजूद एक अन्य गुरू सिख संगत ने जब आरोपी को देखा तो उसने रोकने की कोशिश की तो हाथापाई के दौरान तेजाब उसपर उलट गया। मोके से मोजूद दोषी फरार होने में कामयाब हो गया। बाद में जिसकी पहचान हो गई है। फिलहाल जख्मी गुरू सिख को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल पीडि़त सिमरनजीत सिंह ने बताया कि वह गुरूद्वारा साहिब में सेवा निभाता आ रहा है। आज सुबह बलबीर सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी कलंजर गुरूद्वारा साहिब में दाखिल हुआ तो उसके हाथ में तेजाब की बोतल थी।

1984 के दंगों से कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं, केवल कुछ लोगों के नामित थे : अमरिंदर 

जब वह बोतल समेत गुरूद्वारा साहिब के पास चरणगंगा के पास पहुंचा तो मुझे अशंका हुई कि वह शख्स किसी घटना केा अंजाम दे सकता है। जिसे मैंने रोकने की कोशिश की, मेरे रोकने पर उस शख्स से हाथापाई हुई तो उसने तेजाब की बोतल मेरे ऊपर उड़ेल दी, जिस कारण मैं गंभीर जख्मी हो गया।

इस संबंध में पुलिस थाने में संपर्क किया गया, तो थानामुखी ने कहा कि सिमरनजीत सिंह और बलबीर सिंह पहले भी झगड़ा हुआ था, और इसी रंजिश के चलते उसने तेजाब उसपर फेंका है। अगर दोषी बेअदबी करने का आरोपी निकला तो उसे कानून मुताबिक सख्त सजा दी जाएंगी।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article