पंजाब : ठठियाला बेठ में ससुर द्वारा गोलियां मारकर बहू की हत्या
सतलुज दरिया पर बसे नवांशहर के गांव ठठियाला बेठ में ससुर द्वारा अपनी बहू को गोलियां मारकर हत्या किए जाने का समाचार है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है
लुधियाना-नवांशहर : लुधियाना के नजदीक सतलुज दरिया पर बसे नवांशहर के गांव ठठियाला बेठ में ससुर द्वारा अपनी बहू को गोलियां मारकर हत्या किए जाने का समाचार है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बलांचोर के इस गांव में 25 वर्षीय मृतका अनीता का विवाह कमल राणा के साथ 2 साल पहले हुआ था और मृतका का पति पिछले 9 महीनों से विदेश में था। बीती रात अनीता का अपने 55 वर्षीय ससुर रत्न सिंह जो इलाके में पहलवान के नाम से विख्यात है, के साथ किसी बात को लेकर तकरार हो गया।
इस दौरान गुस्से में आकर रत्न सिंह ने अपने लाइसेंसी राइफल के साथ अनीता पर गोलियां दाग दी। सूत्रों के मुताबिक एक गोली अनीता के मुंह पर और दूसरी उसकी छाती पर लगी, जिस कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर रत्न सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
– सुनीलराय कामरेड
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।