Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाब : मलौट में गुरूद्वारा विश्वकर्मा भवन से गुरू ग्रंथ साहिब जी की पोथी चोरी, इलाके में तनाव

NULL

02:26 PM Mar 10, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-मलौट : मलौट मंडी स्थित आदर्श नगर में गुरूद्वारा विश्वकर्मा भवन में बरगाड़ी कांड जैसे एक अन्य कांड को अंजाम देते हुए अज्ञात शख्स द्वारा गुरूद्वारा साहिब में दाखिल होकर श्री गुरू ग्रंथ साहिब सटीक के छठे भाग की पौथी चोरी की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सटीक (पोथी) में से रागी सिंह संगत को अर्थ निकालकर बताते है। हैरानी की बात यह है कि दस्तारधारी सिख युवक जिसने पटका सिर पर बांधा हुआ है उस वक्त चोरी करके ले जाता है जब पाठी सिंह पाठ कर रहे होते है और संगत का आना-जाना जारी था।

अज्ञात शख्स की समस्त करतूत प्रबंधकों को उस वक्त पता चला जब कथा करने के लिए मुख्य गं्रथी ने अलमारी को खोला वहां से पोथी साहिब गायब पाई गई। पावन पन्नों के गायब होने की सूचना पाकर गुरूद्वारा प्रबधंको ने गुरूद्वारा साहिब में लगे सीसीटी कैमरों को खंगाला तो उसमें एक दस्तार बांधे सिख युवक गुरूद्वारा साहिब के अंदर दाखिल हुआ। अज्ञात शख्स पहले ग्रंथी सिंह की रिहायश की तरफ बने बाथरूम में चला गया और 13 मिनट के पश्चात गुरूद्वारा साहिब के अंदर दाखिल हुआ।

कैमरे में कैद फोटोज के मुताबिक वह गुरू ग्रंथ साहिब जी को माथा टेके बगैर ही दाई तरफ नितनेम के गुटका साहिब वाली अलमारी को खुदबुर्द करता दिखाई दिया। इस पश्चात अलमारी के अंदर सुशोभित पोथी को रूमाले सहित अपनी बगल में लेकर बड़े आराम से बाहर निकल गया। यह समस्त वारदात गुरूद्वारा साहिब के अंदर श्री अखंड पाठ साहिब प्रकाश होने के कारण ग्रंथी अपनी डयूटी बदल रहे थे और आम संगत आ-जा रही थी

परंतु किसी को भी उस अज्ञात शख्स पर शक ना हुआ। गुरूद्वारा साहिब के मुख्य ग्रंथी भाई केहर सिंह कोमल, प्रबंधक गुरूतेज सिंह, बाबा अजीत सिंह और इकबाल सिंह आदि ने इस घटना की सूचना संबंधित पुलिस को दी तो सूचना मिलते ही एसपी सब डिवीजन मलौट इकबाल सिंह, पुलिस स्टेशन प्रमुख बूटा सिंह गिल ने अन्य विशेषज्ञों की मौजूदगी में जांच शुरू कर दी है। गुरूद्वारा साहिब में पावन पन्नों की चोरी होने की सूचना पाकर आसपास के इलाकों के लोग गुरूद्वारा साहिब में पहुंचने शुरू हो गए है और पुलिस ने भी इलाके को खंगालना शुरू कर दिया है।

– सुनीलराय कामरेड

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार।

Advertisement
Advertisement
Next Article