For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Punjab Train Accident: मालगाड़ी पटरी से उतरी, जानें किस वजह से हुआ हादसा

01:01 PM Jul 10, 2025 IST | Shivangi Shandilya
punjab train accident  मालगाड़ी पटरी से उतरी  जानें किस वजह से हुआ हादसा

Punjab Train Accident: पंजाब के माधोपुर रेलवे स्टेशन के पास आज गुरुवार को एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना हुई है. लैंडस्लाइड के कारण एक मालगाड़ी के इंजन समेत तीन वैगन रेलवे ट्रैक से उतर गए. गनीमत रही कि इस बड़ी दुर्घटना में किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है. यह घटना आज सुबह की है, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस दौरान पठानकोट-जम्मू रेलखंड पर एक मालगाड़ी गुजर रही थी। इसी दौराम स्टेशन से कुछ दूरी पर पहाड़ी क्षेत्र से मलबा अचानक नीचे गिरा और रेल पटरियों पर आ गया।

स्पीड कम होने से नुकसान कम

बता दें कि जब यह हादसा हुआ, उस दौरान ट्रेन की स्पीड कम थी, लेकिन मलबे की मात्रा ज्यादा होने की वजह से इंजन और तीन वैगन पटरी से उतर गए। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और राहत कार्य शुरू किया। (Punjab Train Accident) रेलवे ने जानकारी दी है कि पटरियों को मजबूत करने का काम जारी है। जिससे इस रूट पर किसी तरह की कोई घटनाएं न हो।

कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया

इस घटना की वजह से कई गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है। इस रास्ते से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। यात्रियों ट्रेनों को इससे कोई परेशानी न हो इसलिए मलबा हटाने का काम तेजी से जारी है। (Punjab Train Accident) रेलवे सुरक्षा आयुक्त की टीम मौके पर घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। घटना किस की लापरवाही से हुई इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ : चलते-चलते थककर पटरी पर सो गए दो युवकों की मालगाड़ी से कटकर मौत,  दो अन्य घायल

संवेदनशील इलाका माना जाता है

यह इलाका पहाड़ी और संवेदनशील माना जाता है, जहाँ मानसून के दौरान अक्सर भूस्खलन की घटनाएँ सामने आती रहती हैं। (Punjab Train Accident) रेलवे ने पहले भी इस मार्ग पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए थे, लेकिन इस बार भूस्खलन इतना ज़्यादा था कि ट्रैक साफ़ करने का समय ही नहीं मिला।फिलहाल, रेलवे की प्राथमिकता ट्रैक को फिर से चालू करना और यात्री सेवाओं को सामान्य करना है। स्थानीय प्रशासन भी राहत कार्यों में सहयोग कर रहा है।

READ ALSO:Explainer: बिहार में खेला करेगा मतदान सूची विवाद! चुनाव आयोग को क्यों घेर रहा महागठबंधन, जानें डिटेल में

Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×