टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब : ट्रक और बुलेरों में हुई जबरदस्त टक्कर, 3 नौजवानों की मौत, 2 जख्मी

बीती देर रात श्री चमकौर साहिब-नीलो मार्ग पर स्थानीय नहरी विश्राम घर के नजदीक एक ट्रक और महिंद्रा बुलेरों (पिकअप) के मध्य जबरदस्त टक्कर हो गई

07:50 PM Mar 26, 2019 IST | Desk Team

बीती देर रात श्री चमकौर साहिब-नीलो मार्ग पर स्थानीय नहरी विश्राम घर के नजदीक एक ट्रक और महिंद्रा बुलेरों (पिकअप) के मध्य जबरदस्त टक्कर हो गई

लुधियना-श्री चमकौर साहिब : बीती देर रात श्री चमकौर साहिब-नीलो मार्ग पर स्थानीय नहरी विश्राम घर के नजदीक एक ट्रक और महिंद्रा बुलेरों (पिकअप) के मध्य जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में बुलेरों सवार 3 नौजवानों की मौत हुई है जबकि 2 अन्य जख्मी हुए है। दोनों जख्मियों को गंभीर हालत के चलते चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में रेफर किया गया है।

Advertisement

मृतक हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के रहने वाले थे और सभी लुधियाना से डीजे का सामान खरीदकर घर वापिस हिमाचल जा रहे थे।

राम रहीम को माफी देने वाले दस्तावेज जांच कमेटी के पास पहुंचे, सुखबीर बादल की बढ़ सकती है मुश्किलें

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों वाहनों के मध्य हुई भिडंत इतनी भयानक थी कि बुलेरों गाड़ी के परखचे उड़ गए। हादसे के उपरांत ट्रक चालक मोके से फरार बताया जा रहा है और पुलिस हादसे की सूचना पाकर लाशों का पंचनामा करके तफतीश में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मौके पर 2 नौजवानों की मौत हुई थी जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ा है।

हादसे में मृतकों की पहचान संदीप कुमार के अतिरिक्त राजेश्वर सिंह और गोपाल सिंह के रूप में हुई है जबकि जख्मियों की पहचान आशीष कुमार और राकेश के रूप में हुई है और यह सभी सोलन जिले के गांव ठकरियाना के निवासी बताएं जा रहे है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article