पंजाब : जुलूस के दौरान शिवसेना और खालिस्तानी समर्थकों में हुई हिंसक झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी
पंजाब के पटियाला में जुलुस निकालने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई है जिसमे जमकर पत्थरबाजी तथा तलवारे लहराने की खबर सामने आई है।
02:49 PM Apr 29, 2022 IST | Desk Team
पंजाब के पटियाला में जुलुस निकालने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई है जिसमे जमकर पत्थरबाजी तथा तलवारे लहराने की खबर सामने आई है। दरअसल जिले में शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से खालिस्तान मुर्दाबाद की रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान कई सिख संगठन और हिंदू कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए जिसके बाद यह झड़प शुरू हुई। झड़प को रोकने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की तो लोगों ने उन पर ही पथराव कर दिया जिसमे एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
दोनों गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी
खबरों के मुताबिक जिले में शिवसेना के पंजाब कार्यकारी प्रधान हरिश सिंगला की देखरेख में खालिस्तान मुर्दाबाद रैली का आयोजन किया गया था। हरिश ने बयान दिया कि, हम शिवसेना राज्य में कभी भी खालिस्तान नहीं बनने देगी और न ही इनका नाम लेने देगी। बताया जा रहा है कि, शिवसेना ने एक दिन पहले रैली निकालने की घोषणा की थी जिसे लेकर पुलिस पहले ही सतर्क थी। झड़प के दौरान कुछ वीडियो ऐसे भी आए हैं जिसमे लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दोनों गुटों में जमकर हुई पत्थरबाजी
खबरों के मुताबिक जिले में शिवसेना के पंजाब कार्यकारी प्रधान हरिश सिंगला की देखरेख में खालिस्तान मुर्दाबाद रैली का आयोजन किया गया था। हरिश ने बयान दिया कि, हम शिवसेना राज्य में कभी भी खालिस्तान नहीं बनने देगी और न ही इनका नाम लेने देगी। बताया जा रहा है कि, शिवसेना ने एक दिन पहले रैली निकालने की घोषणा की थी जिसे लेकर पुलिस पहले ही सतर्क थी। झड़प के दौरान कुछ वीडियो ऐसे भी आए हैं जिसमे लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Advertisement
खालिस्तानी आतंकी ने की थी झंडा फहराने की घोषणा
शिवसेना की रैली से पहले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 29 अप्रैल को राज्य की सभी सरकारी कार्यालयों पर खालिस्तानी झंडा लगाने फहराने की बात कही थी। इसके अलावा झंडा फहराने वाले व्यक्ति को एक लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू पर भारत सरकार ने बैन लगा रखा है। बता दें कि, हिंसक झड़प होने के बाद हालात को काबू करने के लिए पुलिस को थोड़ा बल प्रयोग भी करना पड़ा। इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है ताकि स्थिति और न बिगड़े।
Advertisement