टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब : महिला ने अखरोट में छिपाकर रखी थी 51 करोड़ की हेरोइन, साथियों सहित 3 गिरफ्तार

एसटीएफ की विशेष टीम को बड़ी सफलता उस वक्त हासिल हुई जब उसने लुधियाना में 51 करोड़ की हेरोइन समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया

07:10 PM Nov 28, 2018 IST | Desk Team

एसटीएफ की विशेष टीम को बड़ी सफलता उस वक्त हासिल हुई जब उसने लुधियाना में 51 करोड़ की हेरोइन समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया

लुधियाना : स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की विशेष टीम को बड़ी सफलता उस वक्त हासिल हुई जब उसने लुधियाना में 51 करोड़ की हेरोइन समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ रोड़ पर स्थित अंतर्गत इलाका शेरपुर चौक में पुलिस द्वारा सूचना के उपरांत नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान जब एसटीएफ टीम ने शक के आधार पर पति-पत्नी को काबू किया है। आरोपियों को 26 नवंबर एसटीएफ युनिट ने शेरपुर चौक से पास से विशेष नाकाबंदी के दौरान काबू किया। आरोपी एक स्विफट कार में सवार थे।

Advertisement

एआईजी एसटीएफ स्नेहदीप शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने हेरोइन अखरोटों वाले बैग में छिपाकर रखी थी। जिसे ये स्विफट गाड़ी में छिपाकर लुधियाना में ला रहे थे। जिनकी कार के अगले शीशे पर वीआईपी पार्किंग लिखा था। आरोपियों की पहचान जम्मू के गांव जलालाबाद के मोहम्मद अरबी व उसकी पत्नी जमीला बेगम के रूप में हुई है। आरोपियों पर थाना मोती नगर में केस दर्ज किया गया है।

राजासांसी ग्रेनेड हमला : आतंकी विक्रमजीत सिंह पुन: 8 दिन के पुलिस रिमांड पर

उन्होंने बताया कि आरोपी सीमा पार से इस हेरोइन को तस्करी करके लेकर आए थे और उसे लुधियाना में सप्लाई करना था। अरबी पर पहले भी जम्मू-कश्मीर में एनडीपीएस एक्ट के दो केस दर्ज हैं। ये इससे पहले भी पंजाब में तस्करी कर चुके हैं। जो अपनी पत्नी को तस्करी के लिए इस्तेमाल करता था। बहरहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे इस हेरोइन की कहां से लेकर आए थे और कहां देनी थी।

एसटीएफ प्रभारी इंसपेक्टर हरबंस सिंह को इस संबंधी सूचना मिली थी। पुलिस ने मुखबिर की ओर से बताई जगह पर रेड की तो वहां से महिला और पुरुष को काबू किया गया। इनके पास से बैग में से सवा दस किलो हेरोइन और दस किलो अखरोट बरामद हुए हैं। इनकी शिनाख्त मुहंमद अरबी और जमीला बेगम निवासी गांव जलालाबाद के तौर पर हुई है।

इनके खिलाफ थाना मोती नगर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इनका लिंक तलाशने में लगी है कि कहीं ये लोग कश्मीर से तो हैरोइन की खेप नहीं लेकर आए थे और इनके संबंध कहीं आतंकवादियों से तो नहीं हैं।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article