Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाबी मुटियारा दी बल्ले बल्ले... पंजाब बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के नतीजों में छात्राओं ने मारी बाजी

NULL

02:49 PM Apr 24, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना- मोहाली : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं श्रेणी के घोषित हुए नतीजों में तेजा सिंह स्वतंत्र मैमोरियल सीनियर सकेंडरी स्कूल शिमलापुरी लुधियना की छात्रा पूजा जोशी ने 441 (98 फीसदी) अंक हासिल करके पूरे पंजाब में पहला स्थान हासिल किया है जबकि इसी स्कूल के विवके राजपूत ने 439 (97.55 फीसदी) अंक लेकर दूसरा और श्री मुक्तसर साहिब के दशमेश पब्लिक गल्र्स सीनियर सकेंडरी स्कूल की जसनूर कौर ने 438 (97.33 फीसदी) अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया है।

जबकि खेल कोटे के घोषित नतीजों में भी लुधियाना के बीसीएम सीनियर सकेंडरी स्कूल जमालपुर कालोनी की छात्रा प्राची गौर ने 450 (100 फीसदी) अंक हासिल करके पूरे पंजाब में पहले स्थान में बाजी मारी। जबकि इसी स्कूल की पुष्विंद्र कौर ने 450 (100 फीसदी) अंक लेकर दूसरा और फरीदकोट के संत मोहनदास मैमोरियल सीनियर सकेंडरी स्कूल कोर्ट सुखिया की छात्रा मनदीप कौर ने 448 (99.56 फीसदी) अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

लुधियाना में पूजा जोशी और विवेक राजपूत के स्कूल में आज खुशियों भरा माहौल दिखा। स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने ढोल बजाकर और बच्चों में मिठाइयां बांटकर खुशियों का इजहार किया। पूजा की मां रामप्यारी जोशी ने कहा कि उसकी 3 बेटियों और एक बेटे में पूजा सबसे छोटी है और उसके पिता दिनेश प्रसाद जोशी पुरोहित है। वह अपनी सफलता का श्रेय उसकी मेहनत को देती है। पूजा की मां ने स्कूल के अध्यापकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत की बदौलत ही यह सफलता हाथ लगी है जबकि पूजा ने भविष्य के ताने-बाने के बारे में इजहार करते हुए कहा कि वह मेहनत करके प्रसिद्ध वकील बनना चाहती है ताकि गरीब और बेकसूर लोगों के लिए वह न्याय की लड़ाई लड़ सकें। उधर विवके राजपूत के माता-पिता हरशरणजीत कौर और सुरिंद्र राजपूत कहते है कि वह लोन प्रवाइडर का काम करते है और उनके बेटे ने उनका नाम रौशन किया है। उन्होंने विश्वास के साथ कहा कि सफलता के पीछे सिर्फ पैसा ही नहीं बल्कि बच्चे की सबसे बड़ी दौलत मेहनत है। स्कूल के प्रबंधक गुरबचन सिंह ग्रेवाल ने अच्छे नतीजों और इन छात्रों की सफलता के लिए अध्यापकों और अभिभावकों का धन्यवाद किया।

कुल मिलाकर इन घोषित नतीजों में एक बार फिर पंजाब की मुटियारों ने गबरूओं के मुकाबले में बाजी मारी है। इस बार 131279 लड़कियों में से 100330 (76.43 फीसदी) लड़कियां इम्तिहानो में पास हुई जबकि 169138 लडक़ों में 96869 (56.86 फीसदी) पास हुए। अगर ग्रामीण और शहरी विद्यार्थियों की पास प्रतिशत को देखे तो शहरी क्षेत्र की 62510 लड़कियों में 58252 (77.19 फीसदी) लड़कियां और 74965 लडक़ों में से 46563 (62.11 फीसदी) लडक़े पास हुए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 68769 लड़कियों में 52078 (75.73 फीसदी) लड़कियां और 94173 लडक़ों में 51306 (54.48 फीसदी) लडक़े पास हुए है। परीक्षा में लगभग 3.72 लाख बच्चे शामिल हुए।

बोर्ड का ओवरऑल परीक्षा परिणाम 62.36 प्रतिशत रहा है। जिसमें नियमित विद्यार्थियों की पास प्रतिशत्ता 65.33 प्रतिशत रहा है तथा इस बार ओपन स्कूल स्कूल प्रणाली के माध्यम से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की पास प्रतिशत्ता 33.84 प्रतिशत रही है। चेयरमैन बलवीर सिंह ढोल ने बताया कि नियमित परीक्षा में कुल 2 लाख 85 हजार 138 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिनमें से एक लाख 86 हजार 278 विद्यार्थी पास हुए। इसी प्रकार ओपन परीक्षा के तहत 29 हजार 667 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिनमें से 10 हजार 43 विद्यार्थी पास हुए हैं।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article