टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाबी सिख नौजवान ने कनाडा में दस्तार समेत मारी 14 हजार फुट से छलांग

NULL

03:18 PM Aug 29, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : कनाडा ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सिखों के लिए बड़े गर्व की बात है कि 22 वर्षीय सिख नौजवान अर्शदीप सिंह ने कनाडा के वैन फलीट बर्नबी में 14 हजार फुट की ऊंचाई से स्काई डाइविंग के द्वारा छलांग लगाकर इतिहास रचाया है। लुधियाना के डुगरी इलाके में रहने वाले अर्शदीप छ: माह पहले कम्प्यूटर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अलग करने की हसरत रखता था और कनाडा के ओनाटारियो (टोरेंटो) में पहुंचते ही उसने इतिहास रचा लिया।

अर्शदीप के मुताबिक उसने पढ़ाई के साथ-साथ कुछ अलग करने की इच्छा पूरी करने हेतु गुरू घर की बख्शीश दस्तार पहनकर 14 हजार फुट की ऊंचाई से छलांग लगाने का फैसला किया, जो गुरू महाराज की कृपा से पूर्ण हुआ।

दो धड़ों में चली जमकर गोलियां , दो नोजवानों की हुई मौत के उपरांत इलाके में तनाव

उसने कहा कि उसे इसके लिए बहुत मान है, क्योंकि बिना हेलमेट के ऐसा करना खतरनाक था लेकिन उसे अपने गुरू पर पूरा भरोसा था। टेलीफोन से हुई बातचीत के दौरान अर्शदीप ने कहा कि आसमान से 200 कि.मी प्रति घंटे की रफतार के साथ जमीन पर खिंचे चले आना अपने ही आप में विलक्षण एहसास था।

स्मरण रहे कि इससे पहले लुधियाना के कारोबारी हरजिंद्र सिंह कुकरेजा ने मेलबर्न आस्ट्रेलिया में ऐसा कारनामा किया था और अब कनाडा में ऐसा कारनामा करने वाला अर्शदीप पहला दस्तारधारी सिख बना है। अर्शदीप के पिता हरमिंद्रपाल सिंह और माता हरसिमरत कौर ने अपने बेटे की इस प्राप्ति पर खुशी का इजहार किया।

– रीना अरोड़ा

Advertisement
Advertisement
Next Article