Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पंजाबी सिंगर और एक्टर Guru Randhawa स्टंट करते समय हुए बुरी तरह घायल, अस्पताल से सामने आई तस्वीर

गुरु रंधावा स्टंट के दौरान घायल, अस्पताल से फोटो आई सामने

10:00 AM Feb 23, 2025 IST | Anjali Dahiya

गुरु रंधावा स्टंट के दौरान घायल, अस्पताल से फोटो आई सामने

पंजाबी सिंगर और एक्टर गुरु रंधावा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. अपनी आने वाली फिल्म `शौंकी सरदार` की शूटिंग के दौरान स्टंट करते समय वे घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुरु रंधावा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए खुद इस घटना की जानकारी दी. उन्होंने अस्पताल के बिस्तर से अपनी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे सर्वाइकल कॉलर पहने नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर के साथ लिखा, “मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है. `शौंकी सरदार` फिल्म के सेट से एक याद. बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.”

अस्पताल में भर्ती हुए पंजाबी सिंगर-एक्टर गुरु रंधावा

दरअसल गुरु रंधावा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग कर रहे हैं. इसी बीच सेट पर एक स्टंट सीन करते हुए वो घायल हो गए. अब एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में वो घायल स्थिति में अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए हैं. उनकी गर्दन और सिर पर चोट लगी हुई नजर आ रही है. फोटो में एक्टर स्माइल करते हुए कैमरा के लिए पोज दे रहे हैं.

तस्वीर शेयर करते हुए गुरु ने लिखी ये बात

गुरु ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “मेरा पहला स्टंट, मेरी पहली चोट, लेकिन मेरा हौसला बरकरार है. ‘शौंकी सरदार’ फिल्म के सेट से एक याद. बहुत मुश्किल काम है एक्शन वाला, लेकिन अपने दर्शकों के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.” बता दें कि इस फोटो में सिंगर को सर्वाइकल कॉलर के साथ अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए है.

सेलेब्स ने किए गुरु की पोस्ट पर कमेंट

वहीं गुरु की ये पोस्ट देख ना सिर्फ उनके फैंस बल्कि कई सेलेब्स भी चिंता में पड़ गए हैं. एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, “क्या बात है”. इसके अलावा दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने कमेंट किया और लिखा, “आप सबसे अच्छे हैं. जल्द ठीक हो जाएंगे.” इसके साथ ही फैंस भी एक्टर के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. बता दें कि गुरु की फिल्म ‘शौंकी सरदार’ 16 मई को स्क्रीन पर आएगी.

Advertisement
Advertisement
Next Article