Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

शहीद मनजिंद्र सिंह के वारिसों के साथ दुख सांझा करने पहुंचे पंजाब के वितमंत्री

NULL

04:39 PM Nov 25, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-मानसा : श्रीनगर के देवसर इलाके स्थित नवबुगा में कुछ दिन पहले आतंकवादियों से मुकाबले के दौरान शहीद हुए 21 वर्षीय मनजिंद्र सिंह के पैतृक गांव नामली में श्रद्धांजलि समारोह के दौरान पंजाब सरकार की तरफ से वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। इस अवसर पर मनप्रीत सिंह बादल ने मनजिंद्र सिंह की शहादत को याद करते हुए सलाम किया। स्मरण रहे कि मनजिंद्र सिंह 2 साल पहले ही सिख रेजीमेंट में भर्ती हुआ था पिछले ही दिनों पाकिस्तानी आतंकवादियों से लोहा लेते हुए वह शहीद हो गया।

मरने से पहले उसने हिजबुल आतंकवादी शोकत अहमद के साथ डटकर मुकाबला किया और इस मुकाबले में आतंकवादी शोकत अहमद भी मारा गया, जबकि सिर पर गोली लगने से मनजिंद्र सिंह गंभीर जख्मी हो गया था। हालांकि उसे तत्काल सैन्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया परंतु वह जख्मों की पीड़ा ना सहते हुए छोटी उम्र में भारत मां के लिए कुर्बान हो गया। गांववासियों से यह भी पता चला कि मनजिंद्र का सेना में भर्ती होने पर परिवार में खुशी का माहौल था। इस दौरान उसकी शादी की तैयारी भी चल रही थी कि अचानक शहादत के उपरांत गांव में मातम छा गया।

उन्होंने पंजाब सरकार की तरफ से शहीद के वारिसों को 10 लाख रूपए की तुच्छ राशि भेंट की और इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि शहीद की याद में स्कूल खोला जाएंगा और इसके लिए जल्द ही 25 लाख रूपए की पहली राशि भेंट की जाएंगी। मनप्रीत ने यह भी कहा कि शहीद के परिवार से संबंधित एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएंगी।

उन्होंने शहीद के बच्चों को मुफत शिक्षा सुविधा भी दिए जाने की घोषणा की। दूसरी तरफ शहीद मनजिंद्र सिंह के गांववासियों ने पंजाब सरकार द्वारा शहीद के परिवार और गांव के लिए जो योगदान सहायता दी है, उसके लिए धन्यवाद भी किया। गांव के पंच गुरप्रीत सिंह ने कहा कि सरकार ने जो वायदे शहीद के सदस्यों के साथ किए, उसको पूर्ण करने के लिए जल्द कदम उठाएं जाएंगे।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article