Purnea Airport Inauguration: बिहार में आज अपना पुराना वादा पूरा करेंगे PM मोदी, पूर्णिया एयरपोर्ट की देंगे बड़ी सौगात
Purnea Airport Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में आज अपना पुराना वादा पूरा करने जा रहे हैं। दरअसल, उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने की बात कही थी, जो आज हकीकत बनने जा रही है। आज 15 सितंबर को पीएम मोदी पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इससे सीमांचल और कोसी क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा।
Purnea Airport Inauguration: बिहार को मिला चौथा कमर्शियल एयरपोर्ट
पूर्णिया एयरपोर्ट अब बिहार का चौथा व्यावसायिक हवाई अड्डा बन गया है। इससे पहले पटना, गया और दरभंगा में एयरपोर्ट से कमर्शियल उड़ानें चल रही थीं। अब पूर्णिया भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है। यहां से शुरुआत में अहमदाबाद और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध होंगी। धीरे-धीरे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों से भी कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी।
Purnea Airport Location: अहमदाबाद से पहली उड़ान
उद्घाटन के दिन अहमदाबाद से 76 सीटों वाला एक विमान पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतरेगा। इसमें 66 यात्री सवार होंगे। फिर यही विमान पूर्णिया से वापस अहमदाबाद जाएगा, जिसमें 61 यात्री रवाना होंगे। यह पूर्णिया एयरपोर्ट की पहली उड़ान होगी। साथ ही कोलकाता के लिए भी उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। इस ऐतिहासिक मौके से सीमांचल क्षेत्र के लोगों को बेहतर यात्रा सुविधा मिलेगी।
PM Modi Purnia Visit: पीएम मोदी दोपहर में पहुंचे पूर्णिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 2:20 बजे विशेष विमान से कोलकाता से पूर्णिया पहुंचेंगे। यहां वो एयरपोर्ट के नवनिर्मित अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन केरेंगे। इसके बाद वे जनसभा को संबोधित करने शीशाबाड़ी रवाना होंगे।
शीशाबाड़ी में होगी जनसभा
एयरपोर्ट के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी पूर्णिया के शीशाबाड़ी इलाके में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह रैली भी काफी अहम मानी जा रही है। इससे पहले पीएम मोदी ने बिहार के दरभंगा, भागलपुर, झंझारपुर, विक्रमगंज, सीवान और मोतिहारी में बड़ी रैलियां की हैं। पूर्णिया में उनकी यह रैली करीब 75 मिनट तक चलेगी।
सीमांचल को मिलेगी नई उड़ान
पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत से पूरे सीमांचल और कोसी क्षेत्र में विकास की एक नई लहर देखने को मिल सकती है। इससे न केवल लोगों को बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा मिलेगी, बल्कि रोजगार और व्यापार के नए अवसर भी पैदा होंगे। आने वाले समय में जब यहां से और भी शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी, तो यह क्षेत्र और ज्यादा आगे बढ़ सकेगा।
यह भी पढ़ें: पूर्णिया में पीएम मोदी को मिलेगा खास तोहफा: 15 कारीगरों की मेहनत से बनी 10 किलो की स्पेशल माला