'Pushpa 2' बनी पहली भारतीय फिल्म, जिसने वर्ल्डवाइड सबसे तेज कमाए 500 करोड़
‘Pushpa 2’ ने रचा इतिहास, वर्ल्डवाइड सबसे तेज कमाए 500 करोड़
अल्लू अर्जुन और रश्मिका की फिल्म ने पहले दिन जो सुनामी लाई वो अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म अपने पहले वीकेंड में प्रवेश कर चुकी है और इसके साथ ही फिल्म ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है. पुष्पा 2 के निर्माता माइथ्री मूवी मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस रिकॉर्ड के बारे में पोस्ट किया है.
क्या रिकॉर्ड बनाया है पुष्पा 2 ने
माइथ्री मूवी मेकर्स के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से पोस्ट कर बताया गया है कि पुष्पा 2 ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि पुष्पा 2 वर्ल्डवाइड सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
इसके पहले एनिमल के नाम था ये रिकॉर्ड
साल 2023 में आई रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस में तबाही मचाई थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ सिर्फ 6 दिन में कमा लिए थे. पुष्पा 2 से पहले रणबीर कपूर की एनिमल के नाम दुनियाभर में सबसे तेज 500 करोड़ कमाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड था.
पुष्पा 2 का बजट
पुष्पा 2 सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 164.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ तहलका मचा दिया. साथ ही अल्लू अर्जुन की फिल्म ने भारत में 3 दिन में 380 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर पीके, टाइगर जिंदा है, लियो, संजू और जेलर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. पुष्पा 2 करीब 500 करोड़ रुपये में बनी है और फिल्म इस बजट को पार कर गई है. उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू लेगी. पुष्पा 2 का निर्देशन निर्देशक सुकुमार ने किया है. इस फिल्म का पहला पार्ट उन्होंने साल 2021 में बनाया था जो ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था. उस फिल्म की तरह इस फिल्म में भी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल ने अहम भूमिका निभाई है.
पुष्पा के बारे में
पुष्पा 2 को डायरेक्टर सुकुमार ने डायरेक्ट किया है. उन्होंने साल 2021 में इस फिल्म का पहला पार्ट बनाया था जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. उस फिल्म की तरह ही इस फिल्म में भी अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने अहम रोल निभाए हैं.