Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘Pushpa 2’ ने रचा इतिहास, हिंदी में भी बनी सबसे बड़ी ओपनर, 'Jawan' को भी दी मात

‘Pushpa 2’ ने ‘Jawan’ को पछाड़ा, हिंदी में सबसे बड़ी ओपनर बनी

07:01 AM Dec 06, 2024 IST | Anjali Dahiya

‘Pushpa 2’ ने ‘Jawan’ को पछाड़ा, हिंदी में सबसे बड़ी ओपनर बनी

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. सभी ने इस एक्शन थ्रिलर की रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया. फिल्म के लिए दर्शकों में इतना क्रेज था कि इसने एडवांस बुकिंग में ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. 5 दिसंबर को जब से सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो हर थिएटर पर हाउसफुल का बोर्ड लटका नजर आया. इसी के साथ ‘पुष्पा 2’ की ग्रैंड शुरुआत हुई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं में रिकॉर्ड तोड दिए. वहीं हिंदी भाषा में भी सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने कमाल कर दिया और शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ नंबर वन ओपनर बन गई.

‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1

सैकनिल्क के लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने सभी भाषाओं में अपने पहले दिन भारत में लगभग 165 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यह सब एक सप्ताह के दिन हुआ. वहीं प्रीमियर शो से अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 10.1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

इस तरह ‘पुष्पा 2’ ने लगभग 175.1 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की है. इसने राम चरण, जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘आरआरआर’ को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया. सैकनिल्क के मुताबिक, राम चरण, जूनियर एनटीआर की फिल्म ने 133 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की थी.

‘पुष्पा 2’ ने तोड़ा ‘जवान’ का रिकॉर्ड

‘पुष्पा 2’ को रिलीज का दर्शकों ने जश्न मनाया है. साल 2021 की ब्लाकबस्टर पुष्पा की इस सीक्वल ने शाहरुख खान की ‘जवान’ के ओपनिंग डे कलेक्शन को मात दे दी है. बता दें कि ‘जवान’ ने रिलीज के पहले दिन हिंदी में 65 करोड़ की कमाई की थी जबकि ‘पुष्पा 2’ का हिंदी भाषा में ओपनिंग डे का कलेक्शन 67 करोड़ है. ऐसे में ‘पुष्पा 2’ ने ‘जवान’ को 2 करोड़ से मात दी है. वहीं शुक्रवार को फिल्म के कलेक्शन में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है. देखन वाली बात होगी कि ‘पुष्पा 2’ दूसरे दिन क्या बेंचमार्क सेट करती है. फिलहाल हर किसी की निगाहें अल्लू अर्जुन और रश्मिका स्टारर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर है.

Advertisement
Advertisement
Next Article