Pushpa 2 का गाना 'Kissik’ रिलीज, Allu Arjun के साथ Sreeleela की दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री
अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की जोड़ी ने ‘किसिक’ गाने में मचाया धमाल, फैन्स में बढ़ी उत्सुकता
अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2’ अगले महीने सिनेमाघरों में आने वाली है, जिसे लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर पटना में लॉन्च किया गया, जिसने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा किया। अब फिल्म का नया गाना ‘किसिक’ रिलीज हो गया है, जिसने फैन्स की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। गाने के वीडियो में अल्लू अर्जुन और श्रीलीला की लाजवाब केमिस्ट्री नजर आ रही है।
कैसा है ‘पुष्पा 2’ का ‘किसिक’ गाना?
देवी श्री प्रसाद द्वारा कंपोज किए गए इस गाने को फैन्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैन्स का कहना है कि इन दोनों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से इस गाने को और भी खास बना दिया है। गाने ने रिलीज होते ही धूम मचाना शुरू कर दिया है। गाने के वीडियो में श्रीलीला ने अपने जबरदस्त डांस मूव्स से फैन्स का दिल जीत लिया है, वहीं अल्लू अर्जुन की एनर्जी ने गाने में जान डाल दी है। इतना ही नहीं फैन्स इस गाने की तुलना फिल्म ‘पुष्पा’ के पहले पार्ट के गाने ‘ऊ अंटावा’ से कर रहे हैं और उनका कहना है कि इस गाने ने सामंथा रुथ प्रभु के गाने को भी पीछे छोड़ दिया है।
फिल्म ‘पुष्पा 2’ की बात करें तो
‘पुष्पा 2: द रूल’ अगले महीने 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसे सुकुमार राइटिंग्स के साथ मिलकर माइथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का संगीत टी-सीरीज ने तैयार किया है। यह एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फहाद फासिल, जगपति बाबू, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनुसूया भारद्वाज जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई ‘पुष्पा: द राइज’ का सीक्वल है, जो उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।