'कुबूल है' फेम Surbhi Jyoti बनने जा रही हैं दुल्हनिया, Sumit Suri संग जिम कार्बेट में लेंगी फेरे
Surbhi Jyoti को लेकर बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस 27 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. ये शादी राजस्थान नहीं बल्कि जिम कार्बेट नेशनल पार्क के एक आलीशान रिजॉर्ट में होगी.
कहां होगी सुरभि-सुमित की शादी?
सुरभि और सुमित ने अपनी शादी के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रिसॉर्ट्स को फाइनल किया है. हालांकि सुरभि पहले राजस्थान में शादी करना चाहती थीं और उन्होंने उदयपुर में कुछ जगहें भी देखीं, लेकिन उन्हें कुछ पसंद नहीं आया था. वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि सुरभि और सुमित की शादी में कई यूनिक और ईको-फ्रेंडली रस्में होंगी.
सुरभि ज्योति और सुमित सूरी की कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
सुरभि ज्योति के सुमित सूरी को डेट करने के रूमर्स 2018 में फैले थे. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने अफेयर को खुलकर एक्सेप्ट या खारिज नहीं किया था. सुरभि और सुमित कथित तौर पर हांजी द मैरिज मंत्रा के म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान मिले और तुरंत एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. कथित तौर पर दोनों 2019 से साथ है. सुमित सूरी एक उभरते अभिनेता हैं जो प्यार का पंचनामा 2 में नजर आ चुके हैं.