Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'कुबूल है' फेम Surbhi Jyoti बनने जा रही हैं दुल्हनिया, Sumit Suri संग जिम कार्बेट में लेंगी फेरे

Surbhi Jyoti को लेकर बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस 27 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. ये शादी राजस्थान नहीं बल्कि जिम कार्बेट नेशनल पार्क के एक आलीशान रिजॉर्ट में होगी.

04:59 AM Oct 22, 2024 IST | Anjali Dahiya

Surbhi Jyoti को लेकर बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस 27 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. ये शादी राजस्थान नहीं बल्कि जिम कार्बेट नेशनल पार्क के एक आलीशान रिजॉर्ट में होगी.

टीवी की नागिनें एक के बाद एक शादी कर रही हैं. कुछ महीने पहले, सुरभि चंदना की शादी की तस्वीरें और वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी थी, और अब ‘नागिन 3’  यानी सुरभि ज्योति भी दुल्हनिया बनने वाली हैं. चलिए जानते हैं सुरभि ज्योति कब, कहां और किससे शादी करने वाली हैं?

सुरभि ज्योति कब कर रही हैं शादी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें को ‘कुबूल है फेम’ सुरभि ज्योति अपने बॉयफ्रेंड सुमित सूरी से शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जोड़ा मार्च 2024 में शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार था, लेकिन फिर किन्हीं वजहों से इन्होंने अपनी शादी पोस्टपोन्ड कर दी. लेकिन अब फाइनली सुरभि और सुमित ने 27 अक्टूबर 2024 को अपनी शादी की तारीख तय कर ली है.

कहां होगी सुरभि-सुमित की शादी?

सुरभि और सुमित ने अपनी शादी के लिए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क रिसॉर्ट्स को फाइनल किया है. हालांकि सुरभि पहले राजस्थान में शादी करना चाहती थीं और उन्होंने उदयपुर में कुछ जगहें भी देखीं, लेकिन उन्हें कुछ पसंद नहीं आया था. वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों से जानकारी मिली है कि सुरभि और सुमित की शादी में कई यूनिक और ईको-फ्रेंडली रस्में होंगी.

सुरभि ज्योति और सुमित सूरी की कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

सुरभि ज्योति के सुमित सूरी को डेट करने के रूमर्स 2018 में फैले थे. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने अफेयर को खुलकर एक्सेप्ट या खारिज नहीं किया था. सुरभि और सुमित कथित तौर पर हांजी द मैरिज मंत्रा के म्यूजिक वीडियो शूट के दौरान मिले और तुरंत एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. कथित तौर पर दोनों 2019 से साथ है. सुमित सूरी एक उभरते अभिनेता हैं जो प्यार का पंचनामा 2 में नजर आ चुके हैं.

सुरभि ज्योति, सुमित सूरी वर्क फ्रंट

सुरभि पंजाबी फिल्मों और टीवी सीरियलों में अपने काम के लिए जानी जाती हैं. उन्हें ज़ी टीवी के रोमांटिक ड्रामा ‘कुबूल है’ और ‘नागिन 3’ से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. सुरभि जालंधर से ताल्लुक रखती हैं और उन्होंने रेडियो जॉकी के रूप में काम करने के अलावा क्षेत्रीय थिएटर और फिल्मों में अपना करियर शुरू किया. सुरभि कई म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा रह चुकी हैं.

दूसरी ओर, सुमित का जन्म और पालन-पोषण ऋषिकेश में हुआ है. उन्होंने शोफी फीचर फिल्मों और फिल्म ‘वॉर्निंग’ (2013) से अपनी शुरुआत की थी. वह ‘व्हाट द फिश’, ‘बबलू हैप्पी है’ सहित कई फिल्ममें की हैं. वह ‘द टेस्ट केस’ और ‘होम’ जैसी वेब सीरीज का भी हिस्सा रह चुके हैं. टीवी पर वह ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 4’ का हिस्सा रह चुके हैं.

Advertisement
Advertisement
Next Article