टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में 'दयाबेन' की वापसी पर उठने लगे सवाल, शैलेश लोढ़ा के पोस्ट से कन्फ्यूज हुए फैंस

सालों पहले जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ‘दयाबेन’ का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने शो को छोड़ा, तभी से शो के लिए लोगों का क्रेज कम हो गया है। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि दिशा वकानी शो में वापसी करने वाली है, लेकिन हाल ही में शैलेश लोढ़ा के एक पोस्ट से लोगों को ऐसा लग रहा है कि उनकी उम्मीदों पर पानी फिरने वाला है।

12:42 PM Oct 08, 2022 IST | Desk Team

सालों पहले जब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ‘दयाबेन’ का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने शो को छोड़ा, तभी से शो के लिए लोगों का क्रेज कम हो गया है। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि दिशा वकानी शो में वापसी करने वाली है, लेकिन हाल ही में शैलेश लोढ़ा के एक पोस्ट से लोगों को ऐसा लग रहा है कि उनकी उम्मीदों पर पानी फिरने वाला है।

सब चैनल का
पॉपुलर कॉमेडी शो
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों
से लोगों को उनकी टेंशन भुलाकर दो पल हंसी और खुशी के देता आ रहा है। शो को लोगों
ने ढेर सारा प्यार दिया लेकिन बीते कुछ समय से लगता है कि शो को किसी की नजर लग गई
है। शो से एक के बाद एक गायब हो रही स्टारकास्ट की वजह से लोग शो के नए एपिसोड को
कुछ खास पसंद नहीं कर रहे है। इसी बीच अब शो से हाल ही में एक्जिट ले चुके शैलेश
लोढ़ा ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसे कुछ लोग दिशा वकानी से जोड़ कर देखने लगे है।

Advertisement

सालों पहले जब शो
से
दयाबेन का किरदार
निभाने वाली दिशा वकानी ने शो को छोड़ा, तभी से शो के लिए लोगों का क्रेज कम हो
गया है। शो में कई बार ऐसे मोड़ आए जब लोगों को लगा कि शो में दिशा की वापसी होने
वाली है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि दिशा वकानी शो
में वापसी करने वाली है, लेकिन हाल ही में शैलेश लोढ़ा के एक पोस्ट से लोगों को ऐसा
लग रहा है कि एक बार फिर से उनकी उम्मीदों पर पानी फिरने वाला है।

शो में तारक मेहता का किरदार निभा
चुके शैलेश लोढ़ा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा,
औरों के हक का जोड़ा सब उसने किसी के मन से जुड़ कर नहीं देखा,
इस बात से ही फितरत पता चलती है उसकी जिसने भी
उसे छोड़ा
, मुड़कर नहीं देखा। इस पोस्ट को देखने के बाद अब कई लोगों को तो यहीं लग रहा है कि यहां पर शैलेश दिशा वकानी की
बात कर रहे है। इस पोस्ट के बाद अब बेशक शो के फैंस काफी कन्फ्यूज नजर आ रहे है।

इस पोस्ट को
देखने के बाद पहली नजर में तो लोगों को यहीं लग रहा है कि अपनी इस कविता के माध्यम
से शैलेश लोढ़ा ने शो के निर्माता असित मोदी पर तंज कसा है और बातों ही बातों में
ये बता दिया है कि दिशा वकानी की शो में वापसी नहीं होगी। बता दें कि
दयाबेनका किरदार शो से सालों पहले
गायब हो गया था, लेकिन आज भी इस किरदार को रिप्लेस नहीं किया गया है और लोग आज भी
दयाबेन के रोल में दिशा वकानी को
देखना चाहते है।

कुछ दिनों पहले
खबरें आ रही थी कि दिवाली के मौके पर दिशा वकानी शो में वापसी कर सकती हैं
। इस खबर से शो के और दिशा के फैंस काफी खुश हो गए थे,
लेकिन अब
हाल ही में शैलेश लोढ़ा के
इंस्टाग्राम पोस्ट से लोग एक बार से इस सोच में पड़ गए है कि दिशा शो में दोबारा
नजर आएंगी भी या नहीं।

Advertisement
Next Article