W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Quotes by Swami Vivekananda: स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार जो भर देंगे आपको Positive Energy से

स्वामी विवेकानंद के विचार जो भर देंगे आपको सकारात्मक ऊर्जा

04:09 AM Jan 08, 2025 IST | Prachi Kumawat

स्वामी विवेकानंद के विचार जो भर देंगे आपको सकारात्मक ऊर्जा

quotes by swami vivekananda  स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार जो भर देंगे आपको positive energy से
Advertisement

“ब्रह्मांड की सभी शक्तियां हमारे अंदर हैं। यह हम ही हैं जिन्होंने अपनी आंखों के सामने हाथ रखा है और रोते हुए कहा कि अंधेरा है”

“उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाये”

“सच को कहने के हजारों तरीके हो सकते हैं और फिर भी सच तो वही रहता है”

“बाहरी प्रकृति केवल आंतरिक प्रकृति बड़ी है”

“इस दुनिया में सभी भेद-भाव किसी स्तर के हैं, ना कि प्रकार के, क्योंकि एकता ही सभी चीजों का रहस्य है”

“यदि स्वयं में विश्वास करना और अधिक विस्तार से पढ़ाया और अभ्यास कराया गया होता, तो मुझे यकीन है कि बुराइयों और दुःख का एक बहुत बड़ा हिस्सा गायब हो गया होता”

“जब कोई विचार अनन्य रूप से मस्तिष्क पर अधिकार कर लेता है तब वह वास्तविक भौतिक या मानसिक अवस्था में परिवर्तित हो जाता है”

“जिस समय जिस काम के लिए प्रतिज्ञा करो, ठीक उसी समय पर उसे करना ही चाहिये, नहीं तो लोगो का विश्वास उठ जाता है”

“जब तक आप खुद पे विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते”

Sudha Murthy Quotes: सुधा मूर्ति के अनमोल प्रेरणादायक विचार

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×