Qutub Minar Mysterious Gate: वो दरवाजा जहां कैद है कुतुब मीनार का डरावना रहस्य
Qutub Minar Mysterious Gate: दिल्ली का कुतुब मीनार दुनियाभर में मशहूर है…
दिल्ली का कुतुब मीनार दुनियाभर में मशहूर है, यह लोगों का पिकनिक स्पॉट भी है
कुतुब मीनार की ऊंचाई 72 मीटर है
शायद आप जानते न हों कि कुतुब मीनार में एक रहस्यमयी दरवाजा भी है, जिसके अंदर ऊपर चढ़ने के लिए सीढ़ियां बनाई गई हैं
कुतुब मीनार के इस दरवाजे का रहस्य दिल दहला देने वाला है
कुतुब मीनार का यह दरवाजा कई सालों से बंद है, तो चलिए जानें कि इसके पीछे की वजह क्या है
दरअसल 4 दिसंबर साल 1981 में यहां पर एक बड़ा हादसा हुआ था, भगदड़ की वजह से करीब 45 लोगों ने अपनी जान गवाई थी। मृतकों में अधिकतर स्कूली बच्चे थे
इस दरवाजे के अंदर बनी सीढ़ियों से गिरकर कई सारे बच्चों की मौत हो गई थी
इसी घटना के बाद से कुतुब मीनार का यह दरवाजा हमेशा के लिए बंद करवा दिया गया था
Healthy Habits for 2025: नए साल में अपनाएं ये अच्छी आदतें, सुधर जाएगी बिगड़ी हुई Lifestyle