For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Ranveer Singh के समर्थन में आए R Madhavan, बोले- ‘कुछ खराब फिल्मों से करियर खत्म

04:03 PM Jul 17, 2025 IST | Arpita Singh
ranveer singh के समर्थन में आए r madhavan  बोले  ‘कुछ खराब फिल्मों से करियर खत्म

बॉलीवुड के टैलेंटेड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज हुआ, जिसमें रणवीर का धांसू लुक देखने को मिला। हालांकि पिछले कुछ समय से रणवीर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही थीं। इस पर जब अभिनेता आर. माधवन से एक इंटरव्यू में रणवीर के करियर को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बड़ा बयान दिया।

माधवन का बयान

माधवन ने कहा, “रणवीर सिंह एक बेहतरीन कलाकार हैं। कुछ फिल्में अगर नहीं चलतीं, तो इसका मतलब ये नहीं कि एक्टर का करियर खत्म हो गया। मीडिया और सोशल मीडिया में लोगों को जल्दी से किसी को गिरा देना और फिर वापसी पर हैरान होना एक आम बात हो गई है।”

रणवीर का फिल्मी सफर

रणवीर सिंह ने फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी और पहली ही फिल्म से वह छा गए थे। फिर उन्होंने ‘रामलीला’, ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, और ‘गली बॉय’ जैसी फिल्में दीं। हाल ही में वह रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में नजर आए थे, लेकिन उसके बाद से उनकी अगली फिल्म का फैंस को इंतजार है।

 ‘धुरंधर’ से कमबैक

अब रणवीर फिल्म ‘धुरंधर’ में नए अवतार में दिखाई देंगे। फिल्म में उनके साथ आर माधवन भी नजर आएंगे। फिल्म का टीज़र धमाकेदार रहा है और रणवीर का एक्शन लुक चर्चा में है। माधवन ने कहा कि “रणवीर का कमबैक शब्द गलत है, वो कभी गए ही नहीं थे।”

'धुरंधर' की कहानी भारत-पाकिस्तान के आपसी conflict के बीच एक सीक्रेट मिशन से inspired  बताई जा रही है. इसमें एक सीक्रेट मिशन के तहत पाकिस्तान के एक खूंखार आतंकी के खात्मे का तानाबाना दिखाया जाएगा. जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और बी62 स्टूडियोज द्वारा निर्मित फिल्म 'धुरंधर' 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

माधवन और रणवीर की केमिस्ट्री

दोनों एक्टर्स पहली बार किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर रहे हैं और सेट से इनकी दोस्ती की खबरें भी आ रही हैं। माधवन ने कहा कि “हम दोनों एक-दूसरे के काम की बहुत इज्जत करते हैं। रणवीर की एनर्जी गज़ब की है।”

माधवन की बात से ये साफ है कि बॉलीवुड में उतार-चढ़ाव आम बात है। किसी एक्टर को उसके काम से ही आंकना चाहिए, न कि फ्लॉप या हिट फिल्मों से। रणवीर सिंह ने अपनी एक्टिंग से जो मुकाम पाया है, वो असाधारण है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×