Raashii Khanna Blouse Designs: सिंपल लहंगे और साड़ी के संग अट्रैक्टिव लुक देंगे ये डिजाइनर ब्लाउज
अभिनेत्री राशि खन्ना अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस को लेकर भी इंटरनेट सेंसेशन बनी रहती हैं, हाल में एक्ट्रेस ने सिल्क साड़ी के संग क्वीन कट नेकलाइन वाला ब्लाउज लुक शेयर किया है
सिंपल सिल्क साड़ी के संग क्वीन कट नेकलाइन ब्लाउज काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है, इस ब्लाउज पर गोटा वर्क किया गया है
इसके साथ राशि ने मैचिंग कलर की पर्ल झुमकी कैरी की हुई है, ऐसे में डीवा का ओवरऑल लुक खूबसूरत लग रहा है
अभिनेत्री ने येलो कलर के फ्लोरल प्रिंट लहंगे के संग ट्यूब ब्लॉउस कैरी किया हुआ है, जिसमें डीवा का लुक बेहद ग्लैमरस नजर आ रहा है
ब्लाउज के संग उन्होंने मैचिंग कलर का चोकर पेयर किया हुआ है। जिससे उनका लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लग रहा है
राशि खन्ना की तरह यदि आप भी ब्यूटीफुल दिखना चाह रही हैं, तो साटन साड़ी के संग इस तरह का डीप वी नेक ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं
इस आपके इस ब्लाउज की हर कोई तारीफ करेगा, साथ ही, इस लुक में आपका आप पार्टी की शान बन जाएगी
इस तरह के ब्लाउज आप लहंगों के साथ भी पेयर कर सकती हैं, साथ में आप कोई भी स्लीक सा अमेरिकन डायमंड नेकलेस पहनें और हेयर स्टाइल को पौनी लुक दें
अभिनेत्री ने ब्लैक कलर के लहंगे संग हाल्टर नेक ब्लाउज से खुद को गॉर्जियस लुक दिया है, वेडिंग सीजन के लिए इस तरह की नेकलाइन वाले ब्लाउज बेस्ट ऑप्शन है
इस ब्लाउज डिजाइन के साथ आपको नेकपीस पहनने की जरूरत नहीं होती है, कानों में आप सिल्वर स्टोन स्टड या डेंगल इयररिंग्स पहन सकती हैं