Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है। इस सत्र में विपक्ष ने एसआईआर के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। वहीं आज आखिरी दिन एसआईआर के विरोध में विरोध में बोलते हुए बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया। राबड़ी देवी ने कहा कि तेजस्वी यादव को जान का खतरा है।
Rabri Devi ने बीजेपी-जेडीयू पर लगाया आरोप
उन्हें चार बार जान से मारने की कोशिश की गई। राबड़ी देवी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, बीजेपी और जेडीयू से तेजस्वी की जान को खतरा है। उन्हें चार बार ट्रक से मारने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि, जेडीयू और बीजेपी के अलावा कौन षड्यंत्र करेगा? वो लोग संस्कारहीन हैं। नाली के कीड़े हैं। आरजेडी के बारे में राबड़ी देवी ने कहा कि अगड़े-पिछड़े सब वोट देते हैं। सीएम जवाब क्यों नहीं देतीं?
एसआईआर पर विपक्ष का हंगामा
इस सत्र में विपक्ष ने एसआईआर के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। बीते गुरूवार को इतना बवाल हुआ कि हाथापाई की नौबत आ गई। तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी में तीखी-बहस हुई। आज भी 11 बजे सदन की कार्रवाही शुरू होने के बाद विपक्ष का हल्ला-हू शुरू हो गया, जिसके बाद सदन की कार्रवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विपक्ष के हंगामे के आज सीएम नीतीश ने विपक्ष को खरी-खरी सुनाई।
Advertisement
Rabri Devi
काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन
साईआर के मुद्दे पर आरजेडी के नेता काले कपड़े पहनकर और हाथों में तख्तियां लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, “बिहार की जनता, गरीबों का सवाल है हम विरोध करेंगे। जो लोग बाहर गए हैं उन्हें तो वोटर आईडी कार्ड नहीं मिलेगा और वे वोट से वंचित हो जाएंगे इसलिए हम लोग घेराव कर रहे हैं।”