W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राबड़ी जी, लंच करेंगी? ED ने बिहार की पूर्व सीएम से पूछे ये 7 बड़े सवाल

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से ED ने की लंबी पूछताछ

11:15 AM Mar 18, 2025 IST | Neha Singh

बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से ED ने की लंबी पूछताछ

राबड़ी जी  लंच करेंगी  ed ने बिहार की पूर्व सीएम से पूछे ये 7 बड़े सवाल
Advertisement

लालू यादव और राबड़ी देवी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। लैंड फॉर जॉब घोटाले में ईडी ने पटना स्थित दफ्तर में राबड़ी देवी से 4 घंटे तक पूछताछ की। सवालों में तेजस्वी यादव का बंगला, सगुना मोड़ अपार्टमेंट की जमीन और नौकरी के बदले जमीन लेने के मामले शामिल थे।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ईडी की टीम ने लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में दोनों से पूछताछ कर रही है। इसी कड़ी में ईडी की टीम ने मंगलवार को पूर्व सीएम राबड़ी देवी से पटना स्थित ईडी दफ्तर में पूछताछ की। ईडी ने राबड़ी देवी के अलावा उनके बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप से भी पूछताछ की। ईडी ने इस मामले में अपनी लंबी सवालों की लिस्ट तैयार की है। ईडी ने 4 घंटे तक तेजप्रताप और राबड़ी देवी से पूछताछ की। आइए आपको बताते हैं ईडी ने राबड़ी देवी ने कौन से अहम सवाल पूछे।

ईडी ने राबड़ी देवी से पूछे ये सवाल

सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने राबड़ी देवी से सबसे पहला सवाल यह पूछा कि तेजस्वी यादव को दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में बंगला कैसे मिला? इसके बाद यह भी पूछा कि सगुना मोड़ अपार्टमेंट के लिए जमीन कैसे खरीदी गई? इसके लिए पैसे कहां से आए और निर्माण कब शुरू हुआ? ईडी ने आगे पूछा कि आपके नाम की जमीन कैसे हासिल हुई? आप उन लोगों को कैसे जानती हैं, जिनसे नौकरी के बदले जमीन ली गई? आप उन लोगों से पहली बार कब मिलीं? आपने उन लोगों को नौकरी देने के लिए पैरवी क्यों की?

चाय पानी पूछती रही ईडी की टीम

इन सभी सवालों के बाद ईडी ने राबड़ी देवी से पूछा कि क्या आप लंच करेंगी? पूर्व सीएम ने हां में जवाब दिया। ईडी अधिकारियों ने कहा कि लंच कर लें। अगर आपको कोई दवा लेने की जरूरत है, तो वह भी ले लें। पूछताछ के दौरान टीम राबड़ी से चाय-पानी पूछती रही। इसके बाद राबड़ी देवी और तेज प्रताप को अभी लंच ब्रेक मिला। सांसद मीसा भारती अपनी मां राबड़ी देवी और भाई तेज प्रताप यादव के लिए लंच लेकर ईडी दफ्तर आई थीं।

तेजप्रताप से पूछताछ जारी

मीसा भारती ने अपनी मां को खाना खिलाया। मीसा अपने साथ राबड़ी देवी की दवाइयां भी लेकर आई थीं। मीसा भारती ने अपनी मां राबड़ी देवी को दोपहर का खाना खिलाया और उसके बाद राबड़ी देवी से एक बार पूछताछ की गई और फिर उन्हें छोड़ दिया गया। आज की पूछताछ प्रक्रिया पूरी हो गई है और वे बाहर आ गई हैं। तेज प्रताप यादव अभी भी ईडी दफ्तर के अंदर मौजूद हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

Land For Job Case: लालू यादव की बढ़ी मुश्किलें, ED ने भेजा समन

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×