W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

संविधान के प्रति निष्ठा हर वक्त हमारा मार्गदर्शन करेगा : सेना प्रमुख

पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा दो निहत्थे नागरिकों की हत्या किए जाने पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा, हम इस तरह की बर्बर गतिविधियों का सहारा नहीं लेते हैं।

07:39 AM Jan 11, 2020 IST | Desk Team

पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा दो निहत्थे नागरिकों की हत्या किए जाने पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा, हम इस तरह की बर्बर गतिविधियों का सहारा नहीं लेते हैं।

संविधान के प्रति निष्ठा हर वक्त हमारा मार्गदर्शन करेगा   सेना प्रमुख
Advertisement
सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सीडीस के गठन और सैन्य मामलों के विभाग बनाने को लेकर कहा कि सेनों के एकीकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है और हम अपनी ओर से यह सुनिश्चित करेंगे कि यह सफल रहे। तीनों सेनाओं में तालमेल सबसे जरूरी है। दिल्ली में मीडिया को जानकारी देते हुए सेना प्रमुख ने ये बात कही।
Advertisement
उन्होंने कहा, हमें भविष्य के लिए प्रशिक्षित होना होगा और यही वह जगह है जो हमारा जोर प्रशिक्षण पर होगा। रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख (सीडीएस) का गठन और सैन्य मामलों के विभाग का निर्माण एकीकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है और हम अपनी ओर से यह सुनिश्चित करेंगे कि यह एक सफलता है।
Advertisement
Advertisement
उन्होंने कहा, सेना के रूप में, हम भारत के संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ लेते हैं, और संविधान हमें हर समय अपने कार्यों में हमारा मार्गदर्शन करेगा। पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा दो निहत्थे नागरिकों की हत्या किए जाने पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा, हम इस तरह की बर्बर गतिविधियों का सहारा नहीं लेते हैं और एक बहुत ही पेशेवर ताकत के रूप में लड़ते हैं। हम सैन्य रूप से ऐसी स्थितियों से उचित तरीके से निपटेंगे।
सेना प्रमुख ने कहा, ‘‘एकीकरण सेना के भीतर भी होगा और एकीकृत युद्ध समूह इसका एक उदाहरण है। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि एकीकरण की इस प्रक्रिया में हम सभी को साथ लेकर चलेंगे। कोई भी पीछे नहीं रहेगा।’’

ईरान ने स्वीकारा- मानवीय चूक के कारण हुआ यूक्रेन का विमान क्रैश, 176 लोगों की हुई थी मौत

कश्मीर घाटी में तैनात सेना के अधिकारियों के खिलाफ शिकायतों पर सेना प्रमुख ने कहा, जमीन पर कमांडर के आदेश का सम्मान किया जाना चाहिए। जो भी शिकायतें दर्ज हुई हैं, वे निराधार साबित हुई हैं। अधिकारियों की कमी है लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि इसके लिए आवेदन करने वाले लोगों की कमी है। हमने बल में अधिकारियों के चयन के लिए मानकों को कम नहीं किया है। महिला जवानों को लेकर उन्होंने कहा, 6 जनवरी से, 100 महिला जवानों के पहले बैच का प्रशिक्षण सैन्य पुलिस में शामिल होने के लिए शुरू हो गया है।
Author Image

Advertisement
Advertisement
×