Radhika Murder Case: टेनिस खिलाड़ी इस क्षेत्र में कमाना चाहती थी नाम..विदेश जाने की थी इच्छा!
Radhika Murder Case: हरियाणा से चौंकाने वाली घटना सामने आई थी। जहां सिर्फ 25 वर्ष की उम्र में टेनिस में नाम कमाने वाली राधिका को उनके पिता ने ही मौत के घाट उतार दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार राधिका को सामने से चार गोलियां मारी गईं थी लेकिन पिता दीपक यादव ने पीछे से तीन गोलियां चलाने की बात कबूली थी। अब इस हत्याकांड में कई खुलासे हो रहे है। बताया जा रहा है कि टेनिस में नाम कमाने के साथ ही राधिका मनोरंजन जगत में भी अपना नाम कमाने चाहती थी।
गीत कारंवा से शुरूआत
मनोरंजन और कला के क्षेत्र में नाम कमाने के लिए राधिका गीत कारंवा म्यूजिक वीडियो से अभिनय किया था। इस वीडियो में उनकी कला की काफी तारीफ भी की गई थी। अब राधिका की हत्या के बाद गीत कारंवा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
विदेश जाने की चाह
राधिका ने खेल जगत में नाम कमाने के साथ ही विदेश जाने का प्लान कर रही थी क्योंकि यहा सीमित और पाबंदियों के कारण विदेश जाने के लिए सोचा था। बता दें विदेश जाने की चर्चा के लिए दुबई और ऑस्ट्रेलिया जाने की योजना बनाई गई थी।
क्या है पूरा मामला?
यह दुखद घटना गुरुवार सुबह घटी जब 25 वर्षीय राधिका यादव की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक यादव गांव वालों की बातों और आलोचनाओं से मानसिक रूप से परेशान था। उसे राधिका द्वारा चलाई जा रही टेनिस अकादमी से भी परेशानी थी और वह चाहता था कि उसकी बेटी अकादमी बंद कर दे। लेकिन राधिका ने साफ मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में कई बार झगड़े भी हुए थे। आखिरकार पिता ने गुस्से में आकर चार गोली चला दी।