Radhika Yadav murder case : अब राधिका की दोस्त हिमांशिका ने किए अलग खुलासे, बताई मौत की वजह
नई दिल्ली : देश को झकझोर देने वाले राधिका यादव हत्याकांड ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। राधिका की सबसे करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत द्वारा साझा किए गए एक वीडियो ने इस मामले को और भी संवेदनशील बना दिया है। वीडियो में हिमांशिका ने राधिका के निजी जीवन से जुड़ी कई चौंकाने वाली बातें सामने रखीं, जिसमें खुलासा किया गया कि राधिका अपने ही घर में मानसिक कैद की स्थिति में जी रही थी।
"वो खुलकर हंसती थी, लेकिन भीतर से घुटती थी"
हिमांशिका सिंह ने वीडियो में कहा, "राधिका बाहर से खुश दिखती थी, लेकिन अंदर ही अंदर वह टूट रही थी। उसे अपनी मर्जी से जीने की आज़ादी नहीं थी।" हिमांशिका ने आरोप लगाया कि राधिका के पिता अत्यधिक नियंत्रण रखते थे। किससे बात करनी है, क्या करना है, किससे मिलना है- हर छोटी-बड़ी बात के लिए राधिका को अपने माता-पिता की अनुमति लेनी पड़ती थी। वह फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने की शौकीन थी, लेकिन धीरे-धीरे उसके ये शौक भी छिनते चले गए।
18 साल से टेनिस की खिलाड़ी, फिर भी आज़ादी खटकने लगी
राधिका यादव पिछले 18 वर्षों से टेनिस खेल रही थीं और हाल ही में उन्होंने अपनी मेहनत से एक टेनिस अकादमी की स्थापना की थी। वह आत्मनिर्भर बन रही थीं, लेकिन हिमांशिका के अनुसार, यह खुदमुख्तारी कुछ लोगों को मंजूर नहीं थी। खास तौर पर उनके पिता को। हिमांशिका का दावा है कि "राधिका की आज़ादी उनके पिता को नागवार गुजरती थी। उन्होंने 'सोसाइटी की इज्जत' और 'झूठी मर्यादा' के नाम पर उसे बार-बार मानसिक रूप से तोड़ा। और अंततः, उसी झूठी इज्जत की आड़ में पांच गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी गई।"
https://x.com/nareshsinh_007/status/1944210685048893855
अब चुप रहना गुनाह लगेगा
हिमांशिका ने वीडियो में भावुक होते हुए कहा, "मैं नहीं चाहती थी इतनी जल्दी इस बारे में कुछ कहूं, लेकिन अब चुप रहना गुनाह लगेगा। राधिका मेरी आत्मा जैसी थी। वह बहुत नेकदिल इंसान थी। उसने अपने लिए एक अलग रास्ता बनाया, लेकिन उसे उस रास्ते पर चलने ही नहीं दिया गया।" इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हजारों लोग राधिका के लिए न्याय की मांग करने लगे हैं। इस घटना ने एक बार फिर देश में 'ऑनर किलिंग', घरेलू अत्याचार और महिला स्वतंत्रता जैसे संवेदनशील मुद्दों को केंद्र में ला दिया है।
जांच जारी, सवालों के घेरे में परिवार
पुलिस मामले की जांच कर रही है और राधिका के पिता को हिरासत में लिया गया है। इस केस में आत्मसम्मान के नाम पर की गई हत्या की आशंका जताई जा रही है। जांच एजेंसियां हिमांशिका के बयान को भी गंभीरता से ले रही हैं।