Radhika Yadav murder case: आरोपी पिता को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
Radhika Yadav murder case: नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार उनके पिता दीपक यादव को आज ( शनिवार) गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अब दीपक यादव को गुरुग्राम की भोंडसी जेल में रखा जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपक यादव ने खुद अपनी बेटी राधिका की हत्या करने की बात कबूल की है. पुलिस ने इसी आधार पर कोर्ट से एक दिन की रिमांड ली थी. पुलिस ने गुरुवार को घटनास्थल से ही दीपक यादव को गिरफ्तार किया था. रिमांड पूरी होने के बाद उन्हें शनिवार को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया.
हत्या की वजह
यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक फेज-2 में हुई थी, जहां 25 वर्षीय राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि दीपक यादव अपनी बेटी द्वारा चलाई जा रही टेनिस अकादमी से नाराज थे. उन्होंने कई बार राधिका से अकादमी बंद करने को कहा था, लेकिन वह नहीं मानी. इसी गुस्से में पिता ने बेटी की हत्या कर दी.
कोच अंकित पटेल की प्रतिक्रिया
राधिका के कोच अंकित पटेल ने इस घटना पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, "कोई भी इस तरह किसी की जान नहीं ले सकता. यह घटना बेहद दुखद है और इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता."
बचपन से टेनिस में थी राधिका की रुचि
कोच अंकित ने बताया कि वह राधिका को लंबे समय से जानते थे. जब वह 10-11 साल की थी, तब उसके पिता ही उसे ट्रेनिंग और टूर्नामेंट्स में लाते-ले जाते थे. उस समय साफ दिखता था कि दीपक यादव चाहते थे कि राधिका टेनिस खिलाड़ी बने. राधिका ने जूनियर लेवल पर अच्छा प्रदर्शन भी किया था. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने आखिरी बार डेढ़ साल पहले राधिका को देखा था और उसके बाद क्या हुआ, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है.