For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

लव जिहाद पर भाजपा के प्राइवेट बिल पर Raes Shaikh का सवाल

लव जिहाद पर भाजपा के निजी बिल पर रईस शेख की आपत्ति

03:32 AM Mar 17, 2025 IST | Syndication

लव जिहाद पर भाजपा के निजी बिल पर रईस शेख की आपत्ति

लव जिहाद पर भाजपा के प्राइवेट बिल पर raes shaikh का सवाल

महाराष्ट्र में ‘लव जिहाद’ को लेकर सियासत तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के नेता रईस शेख ने कहा है कि सरकार ने लव जिहाद को लेकर जो समिति बनाई है। इस पर भाजपा को ही विश्वास नहीं है।

सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लव जिहाद पर निजी विधेयक भाजपा के सदस्य खुद ही पेश कर रहे हैं, जबकि इस मुद्दे पर समिति गठित की गई है। मेरा सवाल है कि क्या उन्हें अपनी सरकार पर भरोसा नहीं है? पहले सरकार का प्रस्ताव आने दें, फिर हम इस पर चर्चा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लव जिहाद का मुद्दा जटिल है। इसलिए हम चाहते हैं कि सरकार द्वारा जो सात सदस्यों की टीम बनी हुई उसकी रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है तो हम भी इसका विरोध करते हैं और आगे भी करेंगे।

नवीन जिंदल बनाने जा रहे हैं परमाणु ऊर्जा, 2047 तक बन जायेंगे इतने ताकतवर

लेकिन, लव जिहाद को लेकर किसी एक धर्म को टारगेट नहीं करना चाहिए। हाल ही में उन्होंने कहा था कि मैं पहले यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि जबरन धर्मांतरण और मर्जी के बगैर शादी को लेकर मेरा खुद विरोध रहा है। जब आप कोई कानून बनाने जा रहे हैं तो वह सभी धर्म के लिए होना चाहिए, न कि किसी एक विशेष धर्म के लिए। आपके पास स्ट्रेटजी होनी चाहिए। इसे लव जिहाद जैसा नाम नहीं दिया जाना चाहिए। इसे आप फोर्सफुल कन्वर्जन लॉ कह सकते हैं। किसी भी धर्म को गलत तरीके से नहीं पेश करना चाहिए।

महाराष्ट्र में औरंगजेब के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि अभी बजट सेशन है और इसमें बात अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी इन सब चीजों पर होनी चाहिए। ज्ञात हो कि विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता लगातार यह मांग कर रहे हैं कि औरंगजेब की कब्र को हटाया जाए।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Syndication

View all posts

Advertisement
×