शिवसेना का अनुरोध- अपने कोटे के 12 MLC नामित कर राज धर्म का पालन करें राज्यपाल
शिवसेना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अनुरोध किया कि वह विधान परिषद के लिए अपने कोटे से 12 सदस्यों को नामित कर “राज धर्म” का पालन करें।
07:51 PM Mar 01, 2021 IST | Desk Team
Advertisement 
महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार के मंत्रिमंडल से संजय राठौड़ के इस्तीफा देने के एक दिन बाद सोमवार को शिवसेना ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अनुरोध किया कि वह विधान परिषद के लिए अपने कोटे से 12 सदस्यों को नामित कर “राज धर्म” का पालन करें। बता दें कि पुणे में एक युवती द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद पैदा हुए राजनीतिक बवाल के चलते शिवसेना विधायक राठौड़ ने इस्तीफा दे दिया था।
Advertisement 
पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में शिवसेना ने कोश्यारी को “भाजपा द्वारा नियुक्त” राज्यपाल करार दिया और राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद के 12 सदस्यों को नामित करने का निर्णय लेने में देरी करने का आरोप लगाया। सामना में कहा गया कि यह संविधान के विरुद्ध है। पार्टी ने कहा, “महा विकास आघाडी सरकार के हाथ में वास्तविक नियंत्रण है। हमारा कहना है कि मुख्यमंत्री ठाकरे इसके कारण ही अपने ‘राज धर्म’ का पालन कर रहे हैं।” शिवसेना ने कहा कि विपक्षी दल भाजपा के पास भी ‘राज धर्म’ निभाने की जिम्मेदारी है।
पार्टी ने कहा, “भाजपा द्वारा नियुक्त राज्यपाल के पास अधिक जिम्मेदारी है। राज्यपाल अपने कोटे से 12 एमएलसी नामित नहीं कर रहे हैं इसका अर्थ यह है कि वह राज धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं।” शिवसेना ने आरोप लगाया कि पुणे में 23 वर्षीय युवती की मौत पर भाजपा राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है। सामना में कहा गया कि भाजपा नेता, दादरा और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की मौत पर संवेदनहीन हैं।
Advertisement 
Advertisement 

 Join Channel
 Join Channel 
  
  
  
  
  
 