For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'आसमान में गलती की गुंजाइश नहीं', Raghav Chadha ने संसद में उठाया एयरक्राफ्ट सेफ्टी का मुद्दा

02:45 PM Jul 21, 2025 IST | Neha Singh
 आसमान में गलती की गुंजाइश नहीं   raghav chadha ने संसद में उठाया एयरक्राफ्ट सेफ्टी का मुद्दा
Raghav Chadha

Raghav Chadha: संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो गया है। आज पहले ही दिन लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में ऑपरेशन सिंदूर और अहमदाबाद विमान हादसे पर खूब हंगामा हुआ। आम आदमी पार्टी के सांसद और वरिष्ठ नेता राघव चड्ढा ने राज्यसभा में एयरक्राफ्ट सेफ्टी का मुद्दा उठाया और गंभीर सवाल पूछे। राघव चड्ढा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, आज आज संसद में विमान सुरक्षा से जुड़ा एक अहम मुद्दा उठाया गया। भारत का नागरिक उड्डयन क्षेत्र तेज़ी से बढ़ रहा है, लेकिन इसका नियामक दबाव में कमज़ोर पड़ रहा है।

आज डीजीसीए में 55% पद खाली- Raghav Chadha

राघव चड्ढा ने खाली पदों पर सवाल उठाते हुए लिखा, डीजीसीए में कर्मचारियों की कमी है, धन की कमी है और उसे जिस स्वायत्तता की सख़्त ज़रूरत है, उसका अभाव है। आज, इसके 55% तकनीकी पद खाली हैं और ये सिर्फ़ कागज़ों पर लिखी संख्याएं नहीं हैं। ये वही भूमिकाएं हैं जिनके लिए ज़िम्मेदार हैं:
•हवाई सुरक्षा निरीक्षण
•पायलट लाइसेंसिंग
•विमान रखरखाव
•उड़ान योग्यता प्रमाणन

यह कमी नहीं, बल्कि एक संकट है। आसमान में, गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती। डीजीसीए को सेबी और ट्राई की तरह स्वायत्त बनाएँ। क्योंकि सुरक्षा वैकल्पिक नहीं हो सकती।

260 लोगों की जान गई

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद उड्डयन क्षेत्र और हवाई सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं। बता दें, 12 जून को एयर इंडिया को बोइंग विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया था। टेक ऑफ के तुरंत बाद कुछ ही सेकंड में विमान पास की बिल्डिंग पर गिर गया था। इस हादसे में 260 लोगों की जान चली गई थी और केवल एक ही व्यक्ति बच पाया था। इस भीषण हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का भी निधन हो गया।

AAIB की जांच जारी

एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इनवेस्टिगेंशन ब्यूरो (AAIB) इस हादसे की जांच कर रहा है। एएआईबी की प्रारंभिक रिपोर्ट में पता चला कि टेक ऑफ के बाद दोनों इंजन बंद हो गए थे, जिसके बाद पायलट ने मे-डे कॉल किया। लेकिन कुछ ही सेकंड के बाद प्लेन कॉलेज की बिल्डिंग पर जा गिरा। फिलहाल एएआईबी की आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ेंः- Bangladesh Plane Crash: ढाका में बड़ा विमान हादसा, स्कूल पर गिरा एयर क्राफट

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×