For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राघव चड्ढा ने उठाया आईफोन स्नूपिंग अलर्ट का मुद्दा

09:03 PM Dec 04, 2023 IST | Divyanshu Mishra
राघव चड्ढा ने उठाया आईफोन स्नूपिंग अलर्ट का मुद्दा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा 11 अगस्त को सदन से निलंबित कर दिए गए थे। सोमवार को 115 दिनों के बाद उनका निलंबन वापस हो गया। इसके बाद राघव चड्ढा संसद पहुंचे। यहां उन्होंने चर्चा में भाग लेते हुए आईफोन स्नूपिंग अलर्ट का मुद्दा उठाया।

HIGHLIGHTS

  • राघव चड्ढा संसद पहुंचे
  • 115 दिनों के बाद राघव का निलंबन वापस
  • राघव चड्ढा ने उठाया आईफोन स्नूपिंग अलर्ट का मुद्दा

 

राघव ने पत्रकारों के आईफोन पर स्पाइवेयर सूचनाओं के मुद्दे पर प्रकाश डाला

राघव चड्ढा डाकघर संशोधन विधेयक, 2023 का विरोध किया और अक्टूबर में विपक्षी सदस्यों और पत्रकारों के आईफोन पर स्पाइवेयर सूचनाओं के मुद्दे पर प्रकाश डाला। चड्ढा ने इस मामले में पारदर्शी सरकारी प्रतिक्रिया और गहन जांच का आह्वान किया। कथित गोपनीयता उल्लंघनों पर चिंता व्यक्त करते हुए चड्ढा ने स्थिति की गंभीरता पर जोर दिया और इन अधिसूचनाओं की एक संयुक्त संसदीय समिति द्वारा जांच की मांग की। उन्होंने तर्क दिया कि नागरिकों के निजता के अधिकारों पर गंभीर प्रभाव को देखते हुए ऐसी जांच महत्वपूर्ण है। चड्ढा ने एक सांसद की निजता के अधिकार के उल्लंघन पर सवाल उठाया और कहा, अगर एक सांसद की निजता के अधिकार का इस तरह से उल्लंघन किया जा रहा है, तो एक आम नागरिक की क्या स्थिति होगी।

राघव चड्ढा ने कहा कि वह स्वयं भी आईफोन स्नूपिंग का निशाना थे

राघव चड्ढा ने सोमवार को चर्चा के दौरान राज्यसभा में कहा कि वह स्वयं भी आईफोन स्नूपिंग का निशाना थे। आम आदमी पार्टी के युवा सांसद ने इस पूरे मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति यानी जेपीसी से कराए जाने की मांग की है। बता दें कि कथित तौर पर 31 अक्टूबर को राघव चड्ढा सहित विपक्ष के कई नेताओं को ऐप्पल से एक अधिसूचना मिली थी, जिसमें उन्हें उनके फोन पर संभावित स्पाइवेयर हमले के बारे में चेतावनी दी गई थी। अधिसूचना में जिक्र था, यदि आपके डिवाइस के साथ किसी राज्य-प्रायोजित हमलावर ने छेड़छाड़ की है, तो वे आपके संवेदनशील डेटा, संचार, या यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफ़ोन तक पहुंचने में सक्षम हो सकते हैं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Divyanshu Mishra

View all posts

Unveiling the truth behind the headlines. With a passion for politics and a dedication to insightful reporting, I bring you the latest updates on India's political landscape. From local races to national scenes, I strive to provide an insider's perspective on the people, policies, and their impact on our daily lives. Join me on this journey of unraveling the complexities of our dynamic political world.

Advertisement
×