For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बाल खींचे, थप्पड़ जड़ा… Sakshi Malik और Raghav Juyal की भिड़ंत, वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश!

12:21 PM Aug 07, 2025 IST | Tamanna Choudhary
बाल खींचे  थप्पड़ जड़ा… sakshi malik और raghav juyal की भिड़ंत  वायरल वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

सोशल मीडिया पर Raghav Juyal और Sakshi Malik की झड़प का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों एक्टर्स एक-दूसरे से उलझते और हाथापाई करते नजर आ रहे हैं, जिससे फैंस हैरान हैं। Sakshi Malik ने Raghav Juyal के बाल खींचे तो Raghav Juyal ने जवाब में उन्हें थप्पड़ मार दिया। लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए सफाई दी कि यह सिर्फ एक एक्टिंग प्रैक्टिस का हिस्सा था। वीडियो भले ही रियल लगे, लेकिन यह पूरी तरह स्क्रिप्टेड था। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बन गया है।

Raghav-Sakshi
दोनों में हुई जबरदस्त लड़ाई

Raghav Juyal: सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

इन दिनों एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। इस वीडियो में नजर आ रहे हैं मशहूर डांसर और एक्टर Raghav Juyal और एक्ट्रेस Sakshi Malik, जो एक-दूसरे से झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्लिप में दोनों इतने गुस्से में नजर आ रहे हैं कि मामला हाथापाई तक पहुंच जाता है।

क्या है वायरल वीडियो में?

वीडियो की शुरुआत एक रिहर्सल रूम से होती है, जहां Raghav Juyal और साक्षी के साथ दो अन्य लोग भी मौजूद हैं। सीन शुरू होते ही Sakshi Malik अचानक राघव जुयाल की तरफ बढ़ती हैं और उनके बाल खींच लेती हैं। माहौल बेहद तनावपूर्ण हो जाता है। बाकी दोनों लोग साक्षी को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन तभी राघव भी अपना आपा खो बैठते हैं और Sakshi को थप्पड़ मार देते हैं। इस झगड़े के बाद Sakshi Malik रोती हुई नजर आती हैं और फिर से राघव की ओर बढ़ने की कोशिश करती हैं। पूरा माहौल काफी गंभीर और इमोशनल हो जाता है।

Sakshi- Raghav
सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

फैंस में मची हलचल

वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। फैंस सोच में पड़ गए कि आखिर दोनों एक्टर्स के बीच ऐसा क्या हो गया जो बात मारपीट तक पहुंच गई। कई यूज़र्स ने इस क्लिप को रियल बताया और चिंता जताई, जबकि कुछ ने इसे किसी शूट या एक्टिंग का हिस्सा माना।

Sakshi Malik
सामने आई सच्चाई

सामने आई सच्चाई

जैसे-जैसे यह वीडियो वायरल होता गया, सच्चाई भी सामने आ गई। साक्षी मलिक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए इस वीडियो पर सफाई दी। उन्होंने लिखा: दोस्तों, ये हाल ही में हुई एक्टिंग प्रैक्टिस का एक सीन है। किसी को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। हम सिर्फ परफॉर्म कर रहे थे। उम्मीद है आप समझेंगे। इस सफाई के बाद साफ हो गया कि ये वीडियो असली झगड़ा नहीं था, बल्कि एक एक्टिंग वर्कशॉप का हिस्सा था। लेकिन इसका प्रेजेंटेशन इतना असली था कि लोगों को यह बिल्कुल रियल लगा।

Raghav-Sakshi
अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा

क्या था ये प्रमोशनल स्टंट?

कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि यह वायरल वीडियो किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट या फिल्म का हिस्सा हो सकता है। हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है, लेकिन जिस तरह से यह वीडियो बनाया गया और वायरल हुआ, उससे प्रमोशनल स्ट्रैटेजी की संभावना को नकारा नहीं जा सकता। Raghav Juyal और Sakshi Malik की यह वायरल झड़प भले ही एक्टिंग का हिस्सा थी, लेकिन इससे एक बार फिर यह साबित हो गया कि सोशल मीडिया पर हर चीज़ को बिना जांचे सच मान लेना सही नहीं है। इस तरह के सीन दर्शकों को भटका सकते हैं, खासकर जब उनमें इमोशन और परफॉर्मेंस इतनी दमदार हो।

Also Read: अपने रोल के लिए सिर मुंडाने के लिए भी तैयार है Tejasswi Prakash, आखिर ऐसा क्यों बोली एक्ट्रेस?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Tamanna Choudhary

View all posts

Advertisement
×