Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लंदन में शादी की पहली सालगिराह मनाने पहुंचे राहुल और दिशा, लॉन्ग ड्राइव और बोट राइड के मजे ले रहा कपल

राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी 16 जुलाई 2021 को हुई थी । अपनी शादी की पहली सालगिराह मनाने को यह कपल लंदन पहुंचा है , जहां से दोनों ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है ।

11:11 AM Jul 14, 2022 IST | Desk Team

राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी 16 जुलाई 2021 को हुई थी । अपनी शादी की पहली सालगिराह मनाने को यह कपल लंदन पहुंचा है , जहां से दोनों ने अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है ।

‘बिग बॉस 14’ फेम
राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार की जोड़ी छोटे पर्दे की सबसे प्यारी
जोड़ी में से एक है । ‘बिग बॉस 14’ खत्म होने के बाद राहुल ने 16 जुलाई 2021 को अपनी लव ऑफ द लाइफ दिशा के साथ शादी की । दोनों
की शादी की तस्वीरें जमकर वायरल हुई थी । जल्द ही दोनों की शादी को 1 साल पूरा
होने जा रहा है और यह कपल अपनी शादी की पहली सालगिराह मनाने के लिए लंदन की ओर
रवाना हो चुका है । दोनों की लंदन की तस्वीरें भी सामने आ गई है।

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस दिशा
परमार ने ‘पंखुड़ी’ और ‘प्रिया’ जैसे दमदर रोल निभाकर घर घर तक अपनी पहचान बनाई । साथ
ही बात करें राहुल वैद्य की , तो राहुल ने ‘बिग बॉस 14’ में शिरकत की और शो के ग्रैंड
फिनाले तक पहुंचे । जब राहुल शो में थे , उस वक्त ही वह दिशा के
लिए अपने प्यार का इजहार कर चुके थे । शो से बाहर आकर राहुल और दिशा हमेशा हमेशा
के लिए एक दूसरे के हो गए । दोनों की शादी की तस्वीरें  सोशल मीडिया पर खूब
वायरल हुई थी । दोनों की जोड़ी को लोगों ने भी खूब पसंद किया । जल्द ही इस कपल की
शादी को 1 साल पूरा होने जा रहा है ।

 शादी की सालगिराह
को सेलिब्रेंट करने के लिए राहुल और दिशा लंदन के लिए रवाना हो चुके है । राहुल और
दिशा दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अक्सर अपने तस्वीरें और
प्यारे प्यारे लम्हें लोगों के साथ शेयर करते रहते है । दिशा ने हाल ही में अपने
इंस्टाग्राम पर अपने लदंन की छुट्टियों की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है । इन
तस्वीरों में दिशा ब्लैक एंड व्हाइट चैक ओवरकोट पहने है , तो राहुल ब्लू स्वेटशर्ट
और डेनिम पहने नजर आ रहे हैं। कपल ने अपनी तस्वीरें शेयर करने के साथ साथ लंदन की
खूबसूरत वादियों की तस्वीरें भी शेयर की है । दिशा ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा
है
 डे वन। 

 

राहुल वैद्य ने हाल
ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि वो और दिशा अपनी शादी की सालगिराह मनाने के लिए
लगभग
10 दिनों के लिए लंदन की ओर
रवाना होंगे। शादी के बाद इस स्पेशल दिन को मनाने के लिए यह दोनों लंदन पहुंच चुके
है और वहीं से दोनों की तस्वीरें भी आनी शुरू हो गई । तस्वीरों को देख कर साफ लग
रहा है कि लंदन में यह कपल अपनी शादी की पहली सालगिराह को बहुत मजे से इंजॉय कर
रहा है । साथ ही दोनों लॉन्ग ड्राइव और समुद्र में बोट राइड के मजे भी ले रहे हैं ।
लंदन जैसी खूबसूरत जगह पर यह कपल साथ में और भी ज्यादा प्यारा लग रहा है । दिशा और
राहुल की इन खूबसूरत तस्वीरों पर फैंस भी अपना प्यार लुटा रहे है ।

 

राहुल वैद्य और
दिशा परमार पहली बार एक म्यूजिक वीडियो में मिले थे । इस मुलाकात के बाद दोनों अच्छे
 दोस्त बने और दोनों का प्यार परवान चढ़ने
लगा । राहुल ने ‘बिग बॉस 14’ के घर में दिशा को शादी के लिए प्रपोज किया था। इसके बाद
दिशा राहुल से मिलने शो में आई और उनके प्रपोजल को मान लिया । इसके बाद पिछले साल 
16 जुलाई  को राहुल और दिशा ने सात फेरे ले लिए।

Advertisement
Next Article