राहुल गांधी ने PM मोदी से किया सवाल, कहा- जमीन चाइनीज थी तो कहां शहीद हुए हमारे सैनिक ?
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “पीएम ने भारतीय क्षेत्र को चीन आक्रमण के सामने आत्मसमर्पित कर दिया । यदि जमीन चीन की थी तो हमारे सैनिकों को क्यों मारा गया? और वे कहां मारे गए थे?”
09:53 AM Jun 20, 2020 IST | Desk Team
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्वी लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने को लेकर शनिवार को एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि चाइनीज धरती थी तो हमारे सैनिक कहां और क्यों शहीद हुए?
Advertisement
पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि लद्दाख में हमारे 20 जांबाज शहीद हुए, लेकिन जिन्होंने भारत माता की तरफ आंख उठाकर देखा था, उन्हें वो सबक सिखाकर गए। न वहां कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है।
जिसके जवाब में उस खबर को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने चीनी आक्रमण के बाद भारतीय क्षेत्र को आत्मसमर्पित कर दिया। यदि जमीन चीन की थी तो हमारे सैनिकों को क्यों मारा गया? और वे कहां मारे गए थे?”
बता दें कि विपक्षी दलों के नेताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को कहा कि तैनाती हो या एक्शन या फिर काउंटर एक्शन हो, जल-थल-नभ में हमारी सेनाओं को देश की रक्षा के लिए जो करना है, वो कर रही हैं। आज हमारे पास ये क्षमता है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार 14वें दिन भी इजाफा, जानिए आज के रेट
Advertisement